देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर फिर से आई एक नन्ही परी, 7 महीने में दिया बच्चे को जन्म
हाल ही में देबीना और गुरमीत चौधरी को लेकर एक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यह दोनों फिर से एक बार एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं. टीवी सीरियल रामायण में राम और सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी और देबीना के लिए आज का दिन काफी खास है. आज दोनों फिर से पेरेंट्स बन गए हैं और उन्होंने यह खबर सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है. देबीना अभी अप्रैल में एक बेटी को जन्म दिया था. अब उसी के 7 महीने बाद वो फिर से मां बन गई है. इसके साथ ही अब गुरमीत और देबिना दो बेटियों के माता-पिता हो गए हैं. यह खबर आते ही दोनों के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर इनको बधाई देने का तांता लग गया.

अब लोगों को यह यकीन नहीं हो रहा है कि देबिना बनर्जी ने 7 महीने के अंतर पर ही दोबारा बच्चा प्लान कर लिया. मां बनने के 4 महीने बाद ही देबिना बनर्जी की प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट हुई थी. टीवी सितारे लगातार देबीना और गुरमीत को बधाई दे रहे हैं. कुछ समय पहले ही देबिना ने अपना एक शानदार मेटरनिटी शूट भी करवाया था जिसके बाद देवीना को जमकर सोशल मीडिया के ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, फिर भी सितारे मेटरनिटी शूट करवाते हैं. शादी के 15 साल बीत जाने के बाद भी गुरमीत और देबिना माता-पिता नहीं बन पाए थे. लाख मन्नतों के बाद गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने फैंस को गुडन्यूज दी थी।