हादसे में जाएगी अनुज और अनुपमा की याददाश्त, अधिक को घर का नौकर बनाएगी पाखी
अनुपमा सीरियल में आए दिन नए-नए टर्न्स आ रहे हैं. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा पर गुंडे वार कर देते हैं. दूसरी ओर पाखी अधिक को घर का नौकर बना देती है. अनुपमा सीरियल अपने फैंस का दिल जीतने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है. इस शो मे आए दिन कुछ ना कुछ नया होते ही जा रहा है. इस शो को टीआरपी में नंबर वन बनाने के लिए मेकर्स इसमें न केवल नए लोगों की एंट्री भी कराई है बल्कि कहानी को भी नया मोड़ दे दिया है। अगले एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज छोटी को कैंप में छोड़कर घूमने निकल जाते हैं. रास्ते में उन्हें एक कपल मिलता है, जिनकी वे दोनों मदद करते हैं।अनुपमा और अनुज डिंपल और निमृत को अपने साथ कार में लेकर आ जाते हैं और उनके साथ एक ढाबे पर रुकते हैं।

चारों लोग मिलकर ढाबे पर खाना खा रहे थे तभी वहां गुंडे आ जाते हैं जो डिंपल की जबरदस्ती फोटो लेने लगते हैं और जोर-जोर से गाने भी बजाते हैं. इस पर अनुज का पारा बढ़ जाता है और वह गुंडों से भिड़ जाता है लेकिन वे गुंडे अपनी बदतमीजी से बाज नहीं आते. उधर पाखी नंदिनी के घर में शिफ्ट हो गई है और वहां अधिक से सारा काम करवाती है. सभी समर और तोषू उसको देखने आते हैं. वह देखते हैं कि अधिक घर का सारा काम कर रहा है तो वह कहती है कि मैंने शादी काम करने के लिए नहीं की है. मैं पापा की प्रिंसेस हूं और प्रिंसेस काम नहीं करतीं।
आगे दिखाते हैं कि अनुपमा और डिंपल बाथरूम जाते हैं जहां पर उन्हे फिर से गुंडा मिल जाता है और गुंडा बदतमीजी करने लगता है. तभी डिंपल का पति निमृत वहां आ जाता है और गुंडों को मारने लगता है. अनुज भी वहां आकर उनकी मदद करता है लेकिन वह गुंडा अनुपमा और अनुज पर वार कर देता है ,जिससे उनके सर में चोट लग जाती है और दोनों की याददाश्त चली जाती है, जिससे दोनों की जिंदगी में भी काफी ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे।