पाखी की शादी में एक फूटी कौड़ी भी खर्च नहीं करेगी अनुपमा
रूपाली रूपाली गांगुली के शो अनुपमा में अधिक और पाखी की शादी को लेकर काफी हाई ड्रामा क्रिएट हो रहा है, जिसके बाद अनुपमा वनराज को शादी के लिए मना लेगी. सीरियल अनुपमा में पाखी ने अधिक से शादी कर ली है, जिसके बाद शाह परिवार की नाक कट गई है. शादी के बाद पाखी अनुपमा के घर में जा पहुंची है. वही वनराज खुद को भी समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन जल्दी सब ठीक हो जाएगा. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा कि किंजल के जाने के बाद तोषू अपने घर लौट आता है.

वनराज तोषू की गलतियां भुलाकर उसे गले लगा लेता है. वही अनुपमा कहती है कि वह अधिक और पाखी की शादी करवाएगी.अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा पाखी और अधिक की शादी शाह हाउस से करवाने का फैसला लेगी. अनुपमा सभी को राजी कर लेती है लेकिन वनराज तैयार नहीं होता है. रूपाली गांगुली के इस शो में वनराज अनुपमा के आगे एक शर्त रखने वाला है। वनराज पाखी और अधिक की शादी के लिए राजी हो जाएगा. वही वनराज कहता है कि वह एक मेहमान की तरह ही एंट्री लेगा और वह पाखी और अधिक की शादी की सारी रस्में को निभाने से इंकार कर देगा.
वहीं अनुपमा पाखी की शादी में कोई भी खर्चा करने से मना कर देती है. पाखी अपनी लंबी चौड़ी फरमाइशी बताती है लेकिन अनुपमा सब रिजेक्ट कर देती है. अनुपमा कहेगी कि पाखी की शादी की सारी रस्में घर में ही होंगी। अनुपमा अनुज को भी इस शादी में खर्चा करने से मना कर देगी। ये बात सुनकर पाखी का दिल टूट जाएगा।