संगीत सेरेमनी में पाखी को तमाचा जड़ेगी अनुपमा,बेटी और दामाद को घर से दिखाएगी बाहर का रास्ता

अनुपमा का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें अनुपमा संगीत के बीच पाखी को जोरदार तमाचा मार देती है और अधिक के साथ उसे घर से बाहर निकलने को कहती है. स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल अनुपमा रोज कोई ना कोई ड्रामा होता ही रहता है. यह शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन बना रहा है. वही मेकर्स भी इसमें अपनी पोजीशन को बनाए रखने के लिए रोज कुछ ना कुछ नया लाते ही रहते हैं. ऐसे में अनुपमा सीरियल का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिससे उनकी फैंस की धड़कन तेज हो रही हैं. इस प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा संगीत सेरेमनी के बीच में आती है और पाखी को जोरदार तमाचा लगाती है और उसके साथ ही अधिक से और पाखी से घर से बाहर निकलने को कहती है.

संगीत सेरेमनी में पाखी को तमाचा जड़ेगी अनुपमा,बेटी और दामाद को घर से दिखाएगी बाहर का रास्ता
संगीत सेरेमनी में पाखी को तमाचा जड़ेगी अनुपमा

इस प्रमुख वीडियो को देखने के बाद अनुपमा के फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि जब हर कोई संगीत का जश्न मना रहा होता है तभी वहां अनुपमा आती है और जोर से पाखी का नाम चिल्लाती है और पास जाकर जोरदार थप्पड़ लगाती है.अनुपमा अपनी बेटी पर चिल्लाते हुए कहती है, “तूने किसी रिश्ते का मोल नहीं रखा तो आज से कोई रिश्ता तेरा मोल नहीं रखेगा।” वहीं पाखी अनुपमा से कहती है कि आज मेरा संगीत था, लेकिन अनुपमा जवाब देती है, “था, तू अब इस घर में नहीं रहेगी और ये अधिक भी नहीं। तुझे अपनी मंजिल तक पहुंचना है तो अपने पैरों चलकर जा, अपने दम पर जीना सीख।” इतना ही नहीं, अनुपमा दोनों को घर से भी निकाल देती है।

अनुपमा का यह प्रोमो वीडियो देखने के बाद अब फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और उनका एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है. वही यूजर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,” चलो थोड़ी बहुत खुशी हुई.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “यही चीज अनुपमा को बहुत पहले करनी चाहिए थी। यह इसी के लायक है।” दीपाली नाम की यूजर ने लिखा, “अब रोड पर करे ये पाखी शादी और फोटोशूट।” दूसरी यूजर ने लिखा, “चलो कुछ तो अच्छा हुआ इस शो में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *