शादी होते ही बेटी को घर से बाहर फेंकेगी अनुपमा,शाह हाउस से भागेगा वनराज
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा ने अपनी बेटी पाखी को कपाड़िया हाउस से बाहर निकाल दिया है, तो वही वनराज शाह हाउस छोड़कर कहीं जाने का फैसला कर रहा है.अनुपमा में एक बार फिर से नया ट्विस्ट आने वाला है जिसकी वजह से अनुपमा टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बना रहेगा. इसकी रैंकिंग को बनाए रखने के लिए शो के मेकर्स आए दिन नए-नए मोड़ इस सीरियल में लाते रहते हैं ।अनुपमा‘ में जैसे ही वनराज को पता चलेगा कि शादी की रस्मों के लिए पाखी शाह हाउस रहेगी, वह नाराजगी में घर छोड़कर जाने का फैसला कर लेगा। लेकिन काव्या वनराज को समझाती है कि जिंदगी में कभी उसे पाखी का सामना करना ही पड़ेगा क्योंकि वह उसकी इकलौती बेटी है.

वही पारितोष को नौकरी का ऑफर आता है लेकिन वह उस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं करता है. वनराज के पूछने पर परितोष बताता है कि उसे घर से बाहर निकलने में डर लगता है. इसके साथ ही वह जवाब देता है कि वनराज घर पर रह रहा है लेकिन सब उसी के पीछे पड़े हुए हैं.बा उसे समझाती है कि उसे परी और किंजल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. वही सीरियल में आगे दिखाया जाता है कि अनुज पाखी के लिए कुछ करना चाहता है. वहीं अनुपमा पाखी और अधिक को धक्के मार कर घर से बाहर निकाल देती है. जिससे उन्हें अपनी जिम्मेदारियां समझ में आए.
अनुपमा की इस बात से माना जा रहा है कि पाखी की शादी के बाद उसे घर के बाहर निकाल देगी. बा की बात सुनते ही किंजल उन्हें टोक देते हैं और बताती है कि पाखी की शादी के बाद वह वापस राखी दवे के घर चली जाएगी और बिजनेस संभालेगी. किंजल बताती है कि उसे सारा काम घर पर रहकर ही संभालना होगा. इस बात को लेकर माना जा रहा है कि किंजल जहां आगे चलकर बिजनेस वुमन बन जाएगी तो वही परितोष दर-दर की ठोकरें खाता दिखाई देगा.
बरखा पाखी और अधिक की शादी में भंग डालने की कोशिश करती है. इतना ही नहीं वह अनुपमा और पाखी के बीच लड़ाई लगवाने की भी कोशिश करती है, बरखा शाह हाउस में भी पाखी को डिजाइनर लहंगे का लालच देती है लेकिन तभी वहां देविका आ जाती है. वह बरखा को बताती है कि यह बहुत घटिया तरीका है और उसे हर चीज में देविका से डील करना होगा. ऐसे में अब अनुपमा में दिखाया जाएगा कि बरखा की हर कोशिशों को नाकाम करने के लिए देविका आगे आएगी.