अनुपमा के मेकर्स ने पाखी की संगीत सेरेमनी में किया 4 लाख का हेर-फेर
पाखी के संगीत सेरेमनी में किया 400000 का घपला स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में खूब बवाल मचाने वाला है. इसे बार लोगों ने मेकर्स की एक बड़ी गलती पकड़ ली है. इसी के साथ अब सोशल मीडिया पर इस बात का खूब तहलका मच रहा है. अनुपमा में शाह परिवार इन दिनों पाखी के प्री वेडिंग फंक्शन में जुटा हुआ है. अनुपमा के करंट एपिसोड में पाखी की संगीत सेरेमनी चल रही है और इस बीच बरखा षड्यंत्र रच रही है. अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेन करने का जबरदस्त इंतजाम किया गया है.

अनुपमा के नए एपिसोड में देखा जाएगा कि बरखा संगीत सेरेमनी के बीच पाखी को लाखों के गहने का लालच देती है. मेकर्स ने इसी बीच एक ऐसी गलती कर दी जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि संगीत सेरेमनी में बरखा पाखी को 6400000 रुपए के गहने देती है. इतना ही नहीं बरखा पाखी से एक बिल भी साइन करवाती है. अधिक यहां सब कुछ देख लेता है और वह बरखा के सामने ही पाखी की जमकर क्लास लगाता है.
गुस्से में वह बिल को वहीं फेंक देती है. पीछे से अनुपमा वहां पहुंच जाती है और वह बिल अनुपमा के हाथ में लग जाता है. बिल देखकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इसी बीच में मेकर्स से एक भूल हो गई है. इस बार के एपिसोड को देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे. जैसे ही बिल अनुपमा के हाथ लगता है तो इसमें ₹400000 घटे हुए दिखाई देते हैं. अब सोशल मीडिया यूजर तो मेंशन हुए दुकानदार के नाम को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ समय पहले अनुपमा के मेकर ऐसी ही भूल कर चुके हैं.
किंजल की प्रेगनेंसी वाला ट्रैक के दौरान मेकर ने शो में 7 महीने का लीप दिखाया था. लीप से पहले ही किंजल कुछ महीने प्रेग्नेंट थी. बाद में मामला कुछ आगे नहीं बढ़ा ऐसे में सोशल मीडिया ने अनुपमा सीरियल जमकर ट्रोल हुआ थ. फिलहाल तो आपको बता दें कि अनुपमा में आगे एक के बाद एक कई मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। संगीत सेरेमनी में ही अनुपमा सभी के सामने पाखी और अधिक को कपाड़िया हाउस छोड़कर जाने के लिए कहेगी।