री-एंट्री के बाद भी नहीं बदलीं अर्चना,झगड़े के बीच प्रियंका के मां-बाप पर उठाई उंगली
सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 में फिर से नया धमाल हो रहा है और इससे जुड़ा एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें अर्चना और प्रियंका दोनों झगड़ा करते हुए नजर आ रही हैं और इन दोनों के बीच की लड़ाई से साजिद खान के कैप्टंसी खतरे में दिखाई दे रही है. सलमान खान के धमाकेदार शो बिग बॉस 16 छोटे पर्दे पर आग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस शो में आए दिन लड़ाई झगड़े और कंटेस्टेंट के गेम देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है. बीते रविवार को बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम की रीएंट्री करवाई गई.

बिग बॉस 16 का एक प्रोमो वीडियो फिर से रिलीज हो रहा है जिसमें अर्चना लड़ाई करते हुए दिखाई दे रही हैं और उनके तेवर देख कर लग रहा है कि वह बिल्कुल भी बदली नहीं है वही प्रियंका और उनकी दोस्ती में दरार भी आ गई है.बिग बॉस 16 के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अर्चना गौतम और शिव ठाकरे किचन में काम को लेकर लड़ाई हुई थी. अर्चना गौतम ने प्रियंका के माता-पिता को लेकर भी बात कह दी जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गई वहीं दोनों की लड़ाई में साजिद खान भी पिसते दिखाई दिए।
प्रोमो वीडियो में अर्चना गौतम, प्रियंका को किचन के काम देने लगीं। इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “आप मुझे मत बताओ कि मुझे क्या करना है क्या नहीं।” इसपर अर्चना गौतम बोल पड़ीं, “मां-बाप ने नहीं सिखाया क्या कि खाना कैसे बनाना है?अर्चना गौतम की इस बात से प्रियंका चाहर चौधरी का पारा चढ़ गया। वहीं अंकित ने भी अर्चना को तमीज में बात करने की सलाह दी। लड़ाई के चक्कर में दोनों अपना काम छोड़ कर बैठ गए. जिससे साजिद खान की मुश्किलें बढ़ गई. साजिद खान ने कहा कि यार तुम दोनों के झगड़े नहीं चाहिए