वीकेंड के वार पर अर्चना गौतम का घर में वापस आना हुआ तय, फोटो हो रही है वायरल
बिग बॉस 16 में बीते गुरुवार को अर्चना गौतम को घर से बाहर निकाल दिया। उनके घर में बाहर जाने को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही थी. अब हाल ही में खबर आ रही है कि शो के मेकर्स अर्चना गौतम को वापस ला रहे हैं और इससे जुड़ी फोटोस भी वायरल हो रही हैं. सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 में इन दिनों काफी धूम मची हुई है. शो में बीते गुरुवार को रात में अर्चना गौतम को घर से निकाल दिया गया था.अर्चना गौतम और शिव के झगड़े में हाथापाई हो गई थी जिसकी वजह से अर्चना ने शिव की गर्दन पकड़ ली थी और अर्चना गौतम को घर से बाहर निकलना पड़ा था लेकिन अर्चना के बाहर जाते ही दर्शकों ने अर्चना को सपोर्ट किया और बिग बॉस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी अर्चना गौतम को सपोर्ट किया और साथ में शो में उन्हें वापस लाने की मांग भी की. वहीं अब अर्चना गौतम फिर से वापस आ रही है. हाल ही में सेट से एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें अर्चना गौतम सलमान खान से बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं. अर्चना गौतम की बिग बॉस से जुड़ी यह फोटो उनके फैंस को काफी राहत दे रही है और यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बिग बॉस में अर्चना गौतम से जुड़ी एक फोटो और वायरल हो रही है जिसमें अर्चना कन्फेशन रूप में बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं उनके सामने सलमान खान भी दिखाई दे रहे हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर अब दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ चुका है.