शिव ठाकरे संग हाथापाई कर बुरी फंसी अर्चना गौतम
बिग बॉस 16 को लेकर अब एक चौकाने वाली खबर आ रही है कि अभी शो में अर्चना गौतम नहीं दिखाई देंगी, उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया है. एक्ट्रेस को शिव ठाकरे साथ हाथापाई करने की वजह से बाहर निकाला गया है. इस झगड़े में शिव ठाकरे घायल हो गए थे. सलमान खान का धमाकेदार शो बिग बॉस 16 खूब चर्चा में आया हुआ है और अब इसको लेकर एक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शो से अर्चना गौतम बाहर हो गई है.

उन्होंने शिव ठाकरे के साथ हाथापाई की थी जिसके बाद शिव ठाकरे घायल हो गए थे. घायल हो जाने के बाद शिव ठाकरे ने बिग बॉस 16 से इस मामले में एक्शन लेने को कहा था. इस मामले में सौंदर्या शर्मा ने भी उनका समर्थन किया था. मामले पर एक्शन लेते हुए बिग बॉस ने बीती रात 3:00 बजे अर्चना गौतम को शो से बाहर निकाल दिया. इस लड़ाई झगड़े के बीच वूट पर बिग बॉस 16 की लाइव स्ट्रीमिंग भी बंद कर दी गई है। अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई को लेकर फैनपेज ने दावा किया है कि शिव ठाकरे ने उनकी निजी जिंदगी पर टिप्पणी कर दी थी बदले में अर्चना गौतम ने भी जवाब दिया और बहस के बीच ही दोनों में हाथापाई शुरू हो गई.
इसके अलावा अर्चना और शिव की लड़ाई का कारण अब्दू भी थे. अर्चना गौतम ने अब्दु के कैप्टन बनने के बाद जमकर ताने मारे थे. उन्होंने कैप्टंसी में भी उन्हें 10 मे से 6 मार्क दिए थे. अर्चना ने अब्दु को गाली भी दी थी जिसकी वजह से उनके और शिव ठाकरे के बीच जमकर झगड़ा हुआ. बिग बॉस 16 के कई फैनपेज पर यह भी दावा किया जा रहा है कि अर्चना गौतम को शो से बाहर निकाल दिया गया है. हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वह हाल ही में बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो भी रिलीज हुआ है जिसमें बिग बॉस ने अब्दु को सपोर्ट करने और उन्हें कैप्टन पद से हटाने वालो के लिए टास्क दिया.
टास्क के बीच अर्चना गौतम ने अब्दु को सपोर्ट करने वालों के लिए कहा “यह बिग बॉस में कैप्टन बनने नहीं आए हैं और इसलिए ही ये अब्दु के साथ जा रहे हैं।” उनकी इस बात को लेकर अर्चना और टीना में बहस छिड़ गई। माना जा रहा है कि अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई भी यहीं से शुरू हुई थी।