Bigg Boss 16 से बाहर आते ही गोरी नागोरी ने उड़ाईं एमसी स्टैन की धज्जियां, शिव और साजिद को भी लिया आड़े हाथों

बिग बॉस 16 के बाहर आने के बाद अब गोरी नागोरी ने एमसी स्टैन,शिव और साजिद खान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके अलावा उन्होंने प्रियंका और अर्चना गौतम की काफी तारीफ की है और कहा कि मुझे इन लोगों के साथ ही रहना चाहिए था. सलमान खान के धमाकेदार शो बिग बॉस 16 से गोरी नागोरी को बेघर होना पड़ा है सलमान खान का यह तो हर हफ्ते अपने फैंस का दिल जीत रहा है. इस बार गोरी के साथ प्रियंका चाहर चौधरी और सुम्बुल तौकीर भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे लेकिन कम वोट मिलने के कारण गोरी को घर छोड़कर जाना पड़ा.

Bigg Boss 16 से बाहर आते ही गोरी नागोरी ने उड़ाईं एमसी स्टैन की धज्जियां, शिव और साजिद को भी लिया आड़े हाथों
गोरी नागोरी ने उड़ाईं एमसी स्टैन की धज्जियां,

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी ने ना केवल अपने साथी कंटेस्टेंट्स की पोल खोली बल्कि अर्चना गौतम और प्रियंका की तारीफ भी की. गोरी ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने ऐसे लोगों को दोस्त बनाया जिन्होंने आगे चलकर मुझको ही धोखा दिया. गोरी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि आप मुझे महसूस होता है कि मैंने घर में रहकर गलत लोगों पर भरोसा किया. प्रियंका मुंह पर इमानदार रहती थी और पीठ पीछे बुराई नहीं करती थी और यही अर्चना के साथ भी था. मुझे लगता है कि मैं एलिमिनेट नहीं होती लेकिन मेरे खुद के दोस्त मेरे खिलाफ थे.

गोरी नागोरी ने बिग बॉस की गेम के बारे में बात करते हुए एमसी स्टैन पर भी अपना प्रतिक्रिया दी. गोरी नागोरी ने इस बारे में कहा, “एमसी स्टैन सारी चीजें जानता था। वह बाकी लोगों से तो कह रहा था कि मेरी मदद करें, लेकिन मेरे लिए खुद कुछ नहीं कर रहा था। यह देखकर मुझे सबसे ज्यादा दुख हुआ कि मेरे खुद के दोस्त ही मेरा समर्थन नहीं कर रहे हैं बिल्कुल भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *