काम के चक्कर में किया बेबी प्लानिंग से परहेज :रुबीना दिलैक
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बेबी प्लैनिंग को लेकर भी अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में उन्होंने सोचा नहीं है और ना ही वह भविष्य में बेबी करना चाहेंगी. टीवी के मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों झलक दिखला जा 10 में दिखाई दे रही हैं, जहां उनका डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपने अंदाज से कई लोगों का दिल जीत लिया है.

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक बच्ची के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो को लेकर लोग यह समझ बैठे कि यह रुबीना और अभिनव की एक बेटी है, जो उनकी गोद में खेल रही है. लेकिन बाद में दोनों स्टार्स ने यह बात साफ कर दी कि यह उस बच्चे के गॉड पेरेंट्स हैं. वही हाल ही में रुबीना ने अपने बेबी प्लैनिंग को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि वह अभी सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं.
वह कहती हैं कि वह लगातार अपने काम में बिजी हैं. उन्हें रोज शूटिंग के लिए स्टूडियो भागना पड़ता है और कुछ समय से उनका शेड्यूल काफी हेक्टिक हो गया है. ऐसे में बेबी के लिए मेरे पास बिलकुल टाइम नहीं है. आगे रुबीना दिलैक बताती है कि वह अभी भविष्य में भी कोई बेबी नहीं चाहती है. दोनों ने बेबी प्लानिंग से अभी इनकार कर दिया है. रुबीना आगे कहती है कि अगर वह कभी भविष्य में बेबी प्लानिंग करेंगी तो अपने फैंस को इस बारे में जरूर बताएंगी.