सास बनकर बरखा ने रचा नया षड्यंत्र, वही अनुपमा भी है पाखी के खिलाफ
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी अपनी ग्रैंड वेडिंग के लिए अनुपमा से बहस करती है लेकिन अनुपमा अपनी बेटी का मुंह बंद करने के लिए पीछे नहीं हटती है. दूसरी ओर बरखा पाखी को तंग करने के लिए नए-नए षड्यंत्र रचती है. टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो अनुपमा में अब नये मोड़ आने वाले हैं.अनुपमा इन दिनों छोटे पर्दे पर खूब धमाल मचा रहा है और लगातार टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन बना हुआ है लेकिन अब इस सीरियल को टक्कर देने के लिए “गुम है किसी के प्यार में“ सीरियल आ गया है लेकिन फिर भी शो के मेकर्स लगातार इसकी टीआरपी को बढ़ाने के लिए कहानी का रुख अलग अलग तरीके से मोड रहे हैं.

वही शो मे आगे देखेंगे कि पाखी और अधिक की शादी के लिए सब तैयार हो गए हैं लेकिन यह शादी शाह हाउस से ही होगी. यह सुनकर पाखी को अच्छा नहीं लगता है और वह घर वालों से वैन्यू तय करने के लिए कहती है लेकिन शो में आने वाला ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता है. अनुपमा अनुज को वैन्यू के लिए मना कर देती है जिस पर पाखी कहती है कि वैन्यू देखने में इतनी परेशानी क्या है. इस पर अनुपमा जवाब देती है, “वैन्यू और वेटर तब ध्यान नहीं आया जब भाग कर शादी की थी. एक तो परिवार तुम्हारी शादी को मान्यता दे रहा है, उस पर तुम नखरे कर रही हो.”
बरखा भी कहती है कि तुम दोनों इस लायक नही हो जिस पर पाखी चिल्ला पड़ती है लेकिन अनुपमा उसे जवाब देने में पीछे नहीं हटती है और कहती है है, “तेरा बेचारापन एक बार में ही उतर गया। मैंने तो झेल लिया, लेकिन बरखा भाभी नहीं झेलेंगी।”