भवानी विराट को भड़काएगी, सई पाखी के आगे गिड़गिड़ाएगी
“गुम है किसी के प्यार में” के लेटेस्ट एपिसोड में पाखी च्वहाण हाउस में हंगामा मचाएगी। वही सई जेल में एक बड़ा फैसला लेती है. सीरियल में सई एक बार फिर से काफी अकेली पड़ गई है. विराट ने एक बार फिर से उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया है. सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” अब तक आपने देखा कि विराट सई से सवि को अलग कर देता है. सई सुबह होते ही सवि से मिलने पहुंच जाती है. विराट सई को जेल भिजवा देता है और उसको खूब जलील करता है. इसी बीच अब नया ड्रामा होने वाला है.

आगे फिर परिवार वाले विराट की बातें सुनकर चौक जायेंगे. अश्विनी विराट से कहेगी कि उसे सई को जेल में नहीं डालना चाहिए था. परिवार के लोग कहेंगे कि सवि सई कि बिना नहीं रह पाएगी. विराट परिवार की बातें नहीं सुनता है. जल्दी सई भी जेल में हंगामा करती है और जेल मे खुद से वादा करती है कि वह विराट को सबक सिखा कर रहेगी. जेल से बाहर आने के बाद सई सीधा पाखी के पास जाती है और उससे मदद मांगती है.
पाखी भी सई की मदद करने के लिए तैयार हो जाती है. विराट के घर में सवि उठते ही सई के बारे में पूछती है तो विराट उसको बताता है कि वह उसका पिता है. यह बात सुनकर सवि खुश हो जाती है लेकिन वह फिर भी सई के बिना नहीं रह पाती है और बार-बार उसे याद करती है.