बिग बॉस के मेकर्स ने बनाया एक धमाकेदार प्लान फिर से होगी अर्चना गौतम की वापसी
बिग बॉस 16 के एपिसोड में अर्चना गौतम को बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया है. अब इसी बीच खबर आ रही है की अर्चना गौतम को मेकर्स फिर से घर में लेकर आएंगे. बिग बॉस के बीते एपिसोड में शिव और अर्चना के बीच जमकर हंगामा हुआ था. यह हंगामा कैप्टंसी टास्क को लेकर हुआ था, जिसके बाद अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे का गला दबाने की कोशिश की थी और हाथापाई की वजह से अर्चना गौतम को बिग बॉस बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ा था. बिग बॉस ने शिव ठाकरे के कहने पर अर्चना गौतम को घर से बाहर निकाल दिया था. अर्चना गौतम के शो से आउट होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया.

कुछ लोगो को तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि मेकर्स ने बिना देर किए अर्चना गौतम को शिव ठाकरे के कहने पर घर से बाहर निकाल दिया है. इसके बाद लोगों ने मेकर्स और शिव ठाकरे को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था. बीते 2 दिनों से सोशल मीडिया पर मांग की जा रही थी कि अर्चना गौतम को शो में वापस लाना चाहिए. इस बीच अर्चना गौतम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक बिग बॉस 16 में जल्दी अर्चना गौतम फिर से वापस आएंगी. बिग बॉस के एक फैन पेज की माने तो शुक्रवार के वार में अर्चना गौतम एक बार फिर से बिग बॉस के घर में आएंगी.
अर्चना गौतम जल्दी ही बिग बॉस के सेट पर शूटिंग के लिए पहुंचेंगी. माना जा रहा है कि मेकर्स HMs वोटिंग के जरिए अर्चना गौतम को शो में भेजेंगे। वही लोगों का यह भी मानना है कि अर्चना गौतम मेकर की मर्जी से सीधा घर में जाएंगी. अर्चना गौतम के अलावा अर्जुन बिजलानी सनी लियोनी भी बिग बॉस के घर में जाने वाले हैं. इस दौरान सितारे लव टेस्ट देने वाले हैं. खबरों के मुताबिक वरुण धवन और कृति सेनन दी अपनी फिल्म भेड़िया का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस 16 में एंट्री करेंगे. अर्चना गौतम के वापस आने की खबर को सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं फैंस इंतजार कर रहे हैं कि अर्चना बिग बॉस में कब आएंगी