शूटिंग के दौरान घायल हुए चंपक चाचा डॉक्टर ने दिया बेड रेस्ट का सुझाव
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट सेट पर घायल हो गए. शूटिंग के दौरान अमित भट्ट गिर गए थे जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. टीवी का धमाकेदार कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है शो की हर एक कहानी के साथ-साथ शो का हर किरदार भी लोगों का दिल जीत रहा है लेकिन हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. पता चला है कि शूटिंग के दौरान सेट पर चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट घायल हो गए हैं और अब उनको डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने की सलाह दी है.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ दिनों तक अमित भट्ट इस शो में नजर नहीं आएंगे. बताया जा रहा है कि एक सीन के दौरान चंपक चाचा को भागना था लेकिन शूटिंग के दौरान अमित भट्ट का भागते भागते बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गए जिस वजह से एक्टर बुरी तरह घायल हो गए. डॉक्टरों ने इलाज के बाद उनको बेड पर आराम करने के लिए कहा है. मेकर्स ने भी यह बात बताई कि चोट लगने के कारण चंपक चाचा थोड़े दिनों तक शूटिंग में नहीं आएंगे.
उधर फैंस भी लगातार उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और लोगों का कहना है कि वह उनको बहुत याद आएंगे. यह पहली बार नहीं हुआ है जब शूटिंग के सेट पर किसी कलाकार को चोट लगी हो. इससे पहले प्रणाली राठौड़, निया शर्मा, करण वाही और पवित्रा पुनिया जैसे कई सितारे भी शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले रुबीना दिलैक भी प्रैक्टिस के दौरान घायल हो गई थीं। एक्ट्रेस की गर्दन में चोट आई थी।