नहीं थम रहा है बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट साजिद खान पर आरोपों का सिलसिला, फिर लगा अश्लील हरकत का आरोप
सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 में नजर आ रहे. कंटेस्टेंट साजिद खान एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस बार एक मॉडल ने उन पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस 16 इन दिनों अपने कंटेस्टेंट के चलते सोशल मीडिया पर काफी खबरों में छाया हुआ है. सलमान खान के इस शो में रोज कुछ ना कुछ नया धमाल देखने को मिलता है. कभी कंटेस्टेंट के विवाद को लेकर यह शो खबरों में आता है, तो कभी इन कंटेस्टेंट की लव स्टोरी को लेकर भी यह शो इंटरनेट पर छाया रहता है लेकिन इस शो में एक ऐसा कंटेस्टेंट भी है जो पहले एपिसोड से ही चर्चा में बना हुआ है.

उनका नाम है डायरेक्टर साजिद खान . जिन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में डायरेक्ट की है, जबसे इस शो में साजिद खान के एंट्री हुई है तब से यह शो काफी विवादों में आ गया है. साजिद खान पर लगातार यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं. शो में आने के बाद से उनके सारे पुराने विवाद सामने आ गए हैं. अभी कुछ दिन पहले साजिद खान को लेकर शर्लिन चोपड़ा और मॉडल ने साजिद खान पर आरोप लगाए थे. साजिद खान का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है. साजिद खान पर मंदाना करीमी, शर्लिन चोपड़ा सहित अन्य कई महिलाओं ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया था. अब इन सब के बाद शीला प्रिया सेठ ने भी साजिद खान पर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि साजिद खान ने सन 2008 में उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में उन्हें कास्ट करेंगे. इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पहले मेरे ब्रेस्ट को घूरा और उसके बाद उन्होंने मुझे अपने ब्रेस्ट सर्जरी करवाने की सलाह दी. इसके अलावा भी साजिद खान ने कई सारी गंदी बातें की. शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद खान पर ऐसे ही गंदे आरोप लगाए थे. उनके बयान के बाद से साजिद खान विवादों में आ गए.