दीपिका कक्कड़ रिसेप्शन को परफेक्ट बनाने के चक्कर में मीडिया पर हो गई नाराज
टीवी की अदाकारा दीपिका कक्कड़ अपनी ननद सबा की रिसेप्शन पार्टी में मीडिया को झाड़ते हुई नजर आई. दीपिका का अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम की शादी हो चुकी है. कुछ समय पहले परिवार के लोगों ने सबा इब्राहिम की रिसेप्शन पार्टी रखी थी. इस रिसेप्शन पार्टी में सबा इब्राहिम का अंदाज देखकर लोग काफी इंप्रेस हो गए. इसी बीच सोशल मीडिया पर सबा इब्राहिम की रिसेप्शन पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाभी दीपिका कक्कड़ मीडिया पर भड़कते हुए नजर आ रही हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब दीपिका कक्कड़ ने मीडिया की सबके सामने क्लास लगाई हो. सबा इब्राहिम की शादी को परफेक्ट बनाने के लिए दीपिका कक्कड़ ने कई पापड़ बेले और महीनों की तैयारी की.

दीपिका कक्कड़ ने इस शादी की जिम्मेदारी बड़ी इमानदारी से निभाई. रिसेप्शन पार्टी में दीपिका कक्कड़ सारी चीजों पर खुद निगाहें बनाई हुई थी. ननद की एंट्री से पहले दीपिका कक्कड़ सबको बताती नजर आईं कि रिसेप्शन पार्टी को किस तरह से करना है। सबा इब्राहिम की रिसेप्शन पार्टी के दौरान जैसे की शादीशुदा जोड़े ने वेन्यू पर एंट्री वैसे ही मीडिया के बीच हलचल बढ़ गई। मीडिया के इस कदम से दीपिका कक्कड़ नाराज हो गई और उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका कक्कड़ मीडिया को डांटते हुए नजर आ रही हैं. दीपिका कक्कड़ ने रिसेप्शन पार्टी को कवर कर रहे लोगों से बाहर रहने को कहा.
ऐसे में शोएब इब्राहिम ने इस मामले को संभालने की भी कोशिश की. शोएब ने मीडिया से कहा उनको आराम से कवरेज करनी चाहिए. हालांकि दीपिका कक्कड़ का यह अंदाज लोगों को काफी हैरान भी कर रहा है. लोगों ने दीपिका कक्कड़ को आज तक कभी गुस्सा होते हुए नहीं देखा. यही वजह है जो कुछ समय में ही दीपिका कक्कड़ का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।