गौतम विज की ‘फेक लव स्टोरी’ पर एक्स वाइफ ने किया कमेंट,उड़ाई सौंदर्या शर्मा की धज्जियां
बिग बॉस 16 में इस समय गौतम और सौंदर्या की लव स्टोरी देखने को मिल रही है. इसी बीच गौतम की एक्स वाइफ ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. टीवी एक्टर गौतम बिग बॉस 16 के घर के बाहर जा चुके हैं. कम वोट मिलने के कारण गौतम घर से बेघर हो गए. बिग बॉस 16 के घर में गौतम अपनी लव स्टोरी की वजह से छाए हुए थे. बिग बॉस के घर में आते ही गौतम और सौंदर्या के बीच लव शुरू हो गया था. अपने लव स्टोरी में कोई दिक्कत ना आए इसकी वजह से गौतम ने अपनी ex-wife के बारे में भी किसी को नहीं बताया था और यह भी नहीं बताया था कि इनका तलाक हो चुका है लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई और लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि गौतम तलाकशुदा है.

अपनी पुरानी शादी को भुलाकर गौतम सौंदर्या के साथ प्यार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गौतम और सौंदर्या को हर बार एक साथ देखा जाता है. इन दोनों के रिलेशनशिप की वजह से दोनों अधिकतर ट्रोल भी होते रहते हैं. इसी बीच गौतम विज की एक्स वाइफ रिचा गेरा ने इस रिलेशनशिप के बारे में एक बड़ा बयान दिया है. रिश्ता कहती है कि बिग बॉस 16 में गौतम को कोई मिल गया है. मैं गौतम के लिए बहुत खुश हूं. जितना मैं गौतम को जानती हूं. वह किसी से प्यार करने से पहले थोड़ा समय लेता है. वह भी सौंदर्या को समझने की कोशिश कर रहा है और फिलहाल उन दोनों के बीच प्यार जैसा कुछ भी नहीं है. गौतम और सौंदर्या के बीच केवल अट्रैक्शन है और दोनों को प्यार होने में थोड़ा समय लगेगा. गौतम विज एक बॉयफ्रेंड से ज्यादा एक अच्छा फ्रेंड साबित होगा।आगे रिचा गेरा ने कहा, समय के साथ गौतम विज और सौंदर्या का रिश्ता आगे बढ़ रहा है। मेरे हिसाब से गौतम विज को फिलहाल गेम पर फोकस करना चाहिए। अगर वो प्यार के चक्कर में पड़ा तो वो गेम खराब कर देगा। वो प्यार घर से बाहर आकर भी कर सकता है।