झलक दिखला जा 10 : निया शर्मा और नीति टेलर के एविक्शन पर फूटा फैंस का गुस्सा
कलर्स टीवी का सबसे ज्यादा धमाकेदार शो झलक दिखलाजा डांस शो सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार शो में डबल एविक्शन हुआ था. अब शो के फैंस नाराजगी जता रहे हैं. इस बार शो में डबल एविक्शन किया गया था जिसमें नीति टेलर और निया शर्मा को शो से बाहर होना पड़ा. इसके बाद शो के चाहने वालो ने शो को लेकर काफी नाराजगी जताई जा रही है. हाल ही में ‘झलक दिखलाजा 10′ को लेकर हैरान करने वाली खबर आई है। दरअसल, डांस रिएलिटी शो से बीते दिन डबल एविक्शन हुआ, जिसमें टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और नीति टेलर को शो को अलविदा कहना पड़ा।

हालांकि उनके झलक दिखलाजा शो से जाने की खबर ने फैंस को हिला कर रख दिया है। निया शर्मा और नीति टेलर के एविक्शन से फैंस में नाराजगी देखने को मिली है, जिसे लेकर उन्होंने मेकर्स को भी जमकर फटकार लगाई. माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही ने दर्शकों के वोट के आधार पर इस बात की घोषणा की कि निशांत भट्ट, निया शर्मा , फैजल शेख और नीति टेलर बॉटम लाइन में हैं। इसके बाद सबसे कम वोट मिलने के कारण निया शर्मा और नीति टेलरको शो से बाहर कर दिया गया. अब सोशल मीडिया यूजर्स इन के शो से बाहर होने पर नाराजगी जता रहे हैं.
एक यूजर ने नीति टेलर का साथ देते हुए लिखा, नीति शो की सबसे अच्छी डांसर थी. उनका शो से बाहर होना बहुत गलत है. इस बात से कोई हैरानी नहीं है कि उन्होंने बुरा काम किया है। वो खुद भी कह रहे हैं कि कलर्स राजनीति खेल रहा है।” वहीं दूसरे यूजर ने निया की तारीफ में लिखा, “एक मजबूत महिला कभी भी विक्टिम कार्ड नहीं खेलती है। वह हमेशा ‘अचीवर’ का कार्ड पसंद करती है।”