गौतम विज को दोबारा बिग बॉस 16 में देखना चाहते हैं फैंस

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में एक्टर गौतम को घर से बाहर कर दिया गया है जिसके चलते फैंस सोशल मीडिया पर मेकर्स को लताड़ रहे हैं. सलमान खान के सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस आए दिन नया मसाला देखने को मिल रहा है. इस शो के नए-नए मोड़ सभी को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं इसमें कोई ना कोई विवाद आया ही रहता है इस घर में हर हफ्ते कोई ना कोई बेघर भी होता है शो मी टिके रहने के लिए सभी सितारे एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं इसी के साथ इस हफ्ते टीवी एक्टर को घर से बाहर निकाल दिया गया।

गौतम विज को दोबारा बिग बॉस 16 में देखना चाहते हैं फैंस
मेकर्स को बताया ‘दोगला’

गौतम विज के निकलते ही सौंदर्या शर्मा ने अपना गेम बदल दिया है। बिग बॉस 16 के घर से बाहर आते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है।लोगों को अब तक लग रहा था की टीना दत्ता शो से बाहर होंगी लेकिन मेकर्स ने गौतम विज को बाहर कर दिया है। अब दर्शकबिग बॉस 13 के मेकर्स को पक्षपाती बता रहे हैं और जमकर उनको लताड़ लगा रहे हैं .एक यूजर ने लिखा,” गौतम को चैनल के बिना कोई और परेशान नहीं कर सकता, यहां एक्टर के भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है बिग बॉस में आकर गौतम विज ने बहुत कुछ खो दिया.

दूसरे यूजर ने मेकर्स के लिए लिखा कि ‘गौतम विज का गेम बाकी कंटेस्टेंट से बेहतर था और वह बिग बॉस 16 के स्ट्रांग कंटेस्टेंट भी थे। किसी के साथ गौतम को वापस घर में लाने के लिए कह रहे हैं. गौतम विज को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। शो में गौतम की कैप्टैन्सी पर सवाल उठाए थे। जिसकी वजह से घर के सदस्यों ने गौतम विज का बिग बॉस के घर में जीना दुश्वार कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *