GHKKPM: इस सीरियल में देवर-भाभी का रोमांस देख आग बबूला हुए लोग, एक्ट्रेस के खिलाफ निकला सारा गुस्सा

Gum Hai Kisi ke Pyar mein Troll : टीवी शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ इन दिनों चल रहे ट्विस्ट से लोग पूरी तरह खफा हैं और इस शो में विराट और पाखी के रिश्ते को लेकर भी.

brother-in-law romance
इस सीरियल में देवर-भाभी का रोमांस देख आग बबूला हुए लोग

Gum Hai Kisi ke Pyar Mein Update : टीवी जगत का ये पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में” ये शो एक आईपीएस की कहानी के अनुसार है. इन दिनों चल रहे ट्विस्ट को लेकर काफी चर्चे में है. इस शो में लीप आने के बाद पूरी बाज़ी ही पलट गयी. विराट की पहली पत्नी सई के जाने के बाद पाखी का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया था.

अब इस चौहान परिवार की एक खास बहु बन गयी है. पाखी के रंग – ढंग में काफी बदलाव देखने को मिला है. वो अपने हर काम को जिम्मेदारी के साथ संभाल रही है इसके साथ ही वो अपने बेटे के साथ भी ज्यादा वक़्त बिताती है. अब ऐसा लगता है की विराट भी पाखी के साथ इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

हनीमून पर जायेंगे विराट और पाखी

इस शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमे ये दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए है और फिर से एक नई शुरुआत करेंगे. इन दोनों के लिए भवानी ने हनीमून पर भेजने का फैसला किया है. जल्द ही इस शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ विराट और पाखी हनीमून पर जाने वाले है.

लोगों ने किया ट्रोल

इस सीरियल में जो नया ट्विस्ट आया है ये लोगों कुछ खास पसंद नहीं आया है और यही वजह है की शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के मेकर्स को फैन्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. नील भट्ट जो इस शो में विराट का किरदार निभा रहे है और वही ऐश्वर्या जो की पाखी का किरदार निभा रही है इनके फैन्स इन्हे जमकर खरीखोटी सुनाने से पीछे नहीं हट रहे है. शो में होने वाले देवर भाभी के रोमान्स को लेकर टीवी सीरियल में काफी हंगामा हो गया है.

Source :The Bharatnama

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *