GHKKPM: इस सीरियल में देवर-भाभी का रोमांस देख आग बबूला हुए लोग, एक्ट्रेस के खिलाफ निकला सारा गुस्सा
Gum Hai Kisi ke Pyar mein Troll : टीवी शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ इन दिनों चल रहे ट्विस्ट से लोग पूरी तरह खफा हैं और इस शो में विराट और पाखी के रिश्ते को लेकर भी.

Gum Hai Kisi ke Pyar Mein Update : टीवी जगत का ये पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में” ये शो एक आईपीएस की कहानी के अनुसार है. इन दिनों चल रहे ट्विस्ट को लेकर काफी चर्चे में है. इस शो में लीप आने के बाद पूरी बाज़ी ही पलट गयी. विराट की पहली पत्नी सई के जाने के बाद पाखी का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया था.
Worst Male lead in the history ITV
— moon ❣️ (@SiyaliMoon) August 31, 2022
He has been doing emotional infidelity sinc starting but his Stans call him best 🤮#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin pic.twitter.com/xRfGgkmuDb
अब इस चौहान परिवार की एक खास बहु बन गयी है. पाखी के रंग – ढंग में काफी बदलाव देखने को मिला है. वो अपने हर काम को जिम्मेदारी के साथ संभाल रही है इसके साथ ही वो अपने बेटे के साथ भी ज्यादा वक़्त बिताती है. अब ऐसा लगता है की विराट भी पाखी के साथ इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
In other shows they have young hot lover and beautiful love story.
— Eshraga (@Eshraga34814038) August 31, 2022
But know all we have devar bhabhi filthy!! And this repulsive aunt ! 😂 #ghumhaikisikeypyaarmeiin pic.twitter.com/I0onLmxqdO
हनीमून पर जायेंगे विराट और पाखी
इस शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमे ये दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए है और फिर से एक नई शुरुआत करेंगे. इन दोनों के लिए भवानी ने हनीमून पर भेजने का फैसला किया है. जल्द ही इस शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ विराट और पाखी हनीमून पर जाने वाले है.
If this is the real Montag, be ready;
— Eshraga (@Eshraga34814038) August 30, 2022
Defiantly fankar will consummate v🐀 & p marriage soon.🤮
He never do thing loved by fans unless he has bigger thing, fans will hate.😂
Sai looking great🤩
#ghumhaikisikeypyaarmeiin pic.twitter.com/UbsTPnBvOc
लोगों ने किया ट्रोल
इस सीरियल में जो नया ट्विस्ट आया है ये लोगों कुछ खास पसंद नहीं आया है और यही वजह है की शो ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के मेकर्स को फैन्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. नील भट्ट जो इस शो में विराट का किरदार निभा रहे है और वही ऐश्वर्या जो की पाखी का किरदार निभा रही है इनके फैन्स इन्हे जमकर खरीखोटी सुनाने से पीछे नहीं हट रहे है. शो में होने वाले देवर भाभी के रोमान्स को लेकर टीवी सीरियल में काफी हंगामा हो गया है.
Source :The Bharatnama