Virat-pakhi के बिना ‘मूवी देखने पहुंचे ‘गुम है किसी के प्यार में’ स्टार्स, सई और सवि ने भी खूब किया एंजॉय
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के स्टार एक साथ दिखाई दे रहे है. सोशल मीडिया पर आयशा सिंह की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वह ऑनस्क्रीन बेटी आरिया सकारिया, योगेंद्र विक्रम सिंह, मिताली नाग और बाकी सितारों के साथ मूवी देखते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपने दोस्त को सपोर्ट करने के लिए सबके साथ यह मूवी देखने पहुंची है. सीरियल “ गुम है किसी के प्यार में” के जरिए लोगों का दिल जीतने वाली आयशा सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी काफी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. आयशा सिंह ने इस सीरियल में सई का रोल निभाया है. जिससे वह घर-घर पहचानी जाती है. वही उनके साथी उन्हें खूब पसंद करते हैं.

आयशा सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर दिखाई दे रही हैं जिसमें वह अपनी बेटी, योगेंद्र विक्रम सिंह, मिताली नाग और बाकी सभी सितारों के साथ मूवी देखते हुए नजर आ रही हैं और सब साथ में काफी मस्ती भी कर रहे हैं. आयशा सिंह अपनी ऑनस्क्रीन बेटी आरिया सकारिया के साथ मूवी देख रही है और वह अपने दोस्तों के साथ खूब सारी फोटोस भी क्लिक कर रहे हैं. आयशा सिंह के साथ सम्राट का किरदार निभाने वाले योगेंद्र विक्रम से और देवयानी की भूमिका निभाने वाली मिताली नाग भी मूवी देखने साथ में पहुंची है और सबके चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही है. आयशा सिंह, योगेंद्र विक्रम सिंह और मिताली नाग के अलावा सीरियल के ओमी काका भी फिल्म देखने पहुंचे और सब के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. आयशा सिंह अपने दोस्त ईशान राज सिंह को सपोर्ट करने के लिए उनकी फिल्म ऊंचाई देखने पहुंची, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डैनी, बोमन ईरानी और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.
आरिया सकारिया की फोटो भी खूब वायरल हो रही है जिन्होंने हाथों में फूल पकड़ा हुआ है और अपनी क्यूटनेस के साथ फोटो दे रही हैं. मूवी के वक्त आयशा सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो सिनेमा हॉल का है और जिस में वह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं. योगेंद्र विक्रम सिंह और मिताली नाग गुम है किसी के प्यार में अलविदा कह दिया है लेकिन दोनों आयशा सिंह के साथ दिखाई दे रहे हैं और उनकी आयशा सिंह के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है. आयशा सेल्फी करने में माहिर है .वह अपने दोस्त के साथ पाउट भी बना रही हैं. आयशा सिंह की इन फोटोस पर उनके फैंस को ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं और सभी को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.