साजिद खान की हरकतों पर फिर से नाराज हुए हेटर, सलमान खान ने दी वार्निंग
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान साजिद खान को फटकार लगाते हुए दिखाई दिए. शो मे पहली बार सलमान खान ने साजिद खान से इस तरीके से बात की. ऐसे में लोग सलमान खान की तारीफ कर रहे हैं. सलमान खान ने घर के कई सदस्य की क्लास लगाई है. वहीं उन्होंने सौंदर्या शर्मा को गौतम का भी असली चेहरा दिखाया तो उन्होंने साजिद खान को भी आड़े हाथ लिया.बिग बॉस 16 के घर में सलमान खान ने यह बात साफ-साफ कह दी है कि साजिद खान घरवालों को बेवकूफ बना रहे हैं.

इस दौरान सलमान खान ने साजिद खान को हिप्पोक्रेट भी बताया. इतना ही नहींसलमान खान ने साजिद खान को शो से बाहर निकालने की भी धमकी दी.बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में सलमान खान साजिद खान से पूछते दिखे कि साजिद खान आप शो में कर क्या रहे हैं। ये बात सुनकर साजिद खान ने बताया कि वो फिलहाल शांति से गेम खेल रहे हैं। और सही समय आने पर सब को सब कुछ बताएंगे. यह बात सुनकर सलमान खान साजिद खान पर भड़क गए. सलमान खान ने साजिद खान से कहा कि अपना दोगलापन दिखाना बंद करो, वरना तुम इस शो से बाहर निकाल दिए जाओगे.
सलमान खान की ऐसी कड़वी बातें सुनकर साजिद खान चुप हो गए. इसी बीच साजिद खान पर एक बार फिर से निशाना साधा गया. यूजर्स ने साजिद खान को इस शो का सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट भी बताया. यूजर का कहना है कि इसे शो से बाहर करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर साजिद को गोरी नागोरी के साथ ऐसी हरकतें करने के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है. सलमान साजिद खान पर गुस्सा होते हुए दिखाई दिए.