अनुपमा में होगी इबरार याकूब की एंट्री, आएगा अनुपमा की जिंदगी में नया ट्विस्ट
अनुपमा सीरियल में जल्दी एक और नए सितारे की एंट्री होने वाली है, जो अनुपमा की जिंदगी में नया ट्विस्ट लेकर आएगा. इस एंट्री को लेकर अनुपमा के फैंस भी बेहद एक्साइटेड है. स्टार प्लस का धमाकेदार शो अनुपमा लगातार अपनी टीआरपी में बढ़ोतरी करता जा रहा है. इस शो के मेकर्स भी इस शो को नंबर वन बनाने के लिए आए दिन कोई ना कोई ट्विस्ट इस सीरियल में लाते ही रहते हैं. अनुपमा सीरियल को नंबर वन पर बनाए रखने के लिए इनके मेकर्स ने न केवल कहानी में हेर फेर किया है बल्कि इसकी कास्ट में भी अब बदलाव होने जा रहा है. अनुपमा सीरियल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि अब इस शो में एक और नए शख्स की एंट्री होने वाली है जो अनुपमा और अनुज की कहानी में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

अनुपमा में एंट्री करने वाले इस स्टार का नाम है इबरार याकूब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इबरार याकूब जल्द ही इस शो में दिखाई देंगे. हालांकि अभी उनके रोल के बारे में पता नहीं चल पाया है लेकिन यह माना जा रहा है कि वह इस शो में अहम भूमिका निभाएंगे. इबरार याकूब “देवों के देव: महादेव”, ‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘अघोरी’ और ‘अग्निफेरा’ में अहम भूमिका अदा कर चुके हैं। अभी कुछ दिन पहले ही अनुपमा में दो और नए किरदारों की एंट्री हुई थी. निशि सक्सेना और ऋषभ जयसवाल इस शो में दिखाई दिए थे. दोनों ने एक टूरिस्ट का रोल अदा किया था, जिसके कारण अनुज और अनुपमा की जिंदगी में हलचल मच गई.
इन दिनों अनुपमा में दिखाया गया था कि निमृत और डिंपल को बचाने के लिए अनुज और अनुपमा गुंडों से भिड़ जाते हैं. इतने में गुंडे उनके सर पर वार कर देते हैं, जिससे दोनों बेसुध होकर गिर जाते हैं इसके बाद दोनों की याददाश्त चली जाती है और वह दोनों अपनी पुरानी जिंदगी में लौट जाते हैं.