‘मिल जाए तो सबक सिखा दूं…’ साजिद खान ने गोरी को कहा ‘डांसर’ तो भड़के बॉयफ्रेंड,
बिग बॉस 16 में बीते दिन साजिद खान ने गोरी नागोरी को डांसर कह दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अब साजिद खान को जोरदार फटकार लगाई है. साथ ही गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड ने भी साजिद खान को धमकी दी है. सलमान खान का सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस टीआरपी में अपनी जगह बना रहा है. ऐसे में बिग बॉस के कंटेस्टेंट के गेम और टास्क से ज्यादा उनका लड़ाई झगड़ा सुर्खियों में बना हुआ है. बीते दिन साजिद खान और गोरी नागोरी में जमकर बहस हुई. साजिद खान ने इस बहस में गोरी नागोरी को राजस्थान की डांसर कह दिया जिस पर अर्चना गौतम ने सवाल खड़े कर दिए.

हालांकि बिग बॉस ने खुद सफाई देते हुए कहा कि अर्चना गलत समझ रही है.साजिद खान ने कुछ और ही कहा. वही इस मामले पर अब गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी सामने आ गए हैं, जिन्होंने साजिद खान के इन शब्दों को लेकर उन्हें सरेआम धमकी दी है. बिग बॉस में गोरी नागोरी और साजिद खान की लड़ाई को लेकर गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वह जमकर साजिद खान को खरी-खोटी सुना रहे हैं और उन पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. सनी चौधरी ने साजिद खान को लताड़ लगाते हुए कहा है कि “साजिद ने जो गोरी के साथ किया है, वह बहुत गलत है अगर साजिद मुझे मिल जाए तो मैं उसे सबक सिखा दूंगा और अब यह सारी दुनिया देखती रह जाएगी. यह तो राजस्थान के और गोरी नागोरी के संस्कार है जो उसने उसको जवाब नहीं दिया लेकिन मुझे भरोसा है कि गोरी साजिद को सबक जरूर सिखाएगी”.
गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी यहीं नहीं रुके उन्होंने साजिद खान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “आप इसे बिग बॉस में देखोगे। जब तक गोरी इनके साथ दबकर रह रही थी, तब तक वो अच्छी थी, लेकिन अब वह अपने लिए आवाज उठा रही है तो वह बुरी बन गई है।” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सनी चौधरी ने साजिद खान पर निशाना साधा हो। इससे पहले उन्होंने साजिद को गोरी से अपने पर्सनल काम करवाने पर भी फटकार लगाई थी