बिग बॉस 16 में टीना दत्ता के बर्ताव पर भड़के राजीव अदातिया और दो कंटेस्टेंट को भी सुनाई खरी-खोटी

बिग बॉस 16 के बीते के एपिसोड को देखने के बाद अब राजीव अदातिया ने टीना दत्ता,एमसी स्टैन और शालीन भनोट की जमकर क्लास लगा दी है. रजीव अदातीया ने इन सितारों की गलत भाषा और भद्दे कमेंट पर जमकर खरी-खोटी सुनाई है. बिग बॉस के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हुए नजर आए. बिग बॉस 16 के सितारे गेम में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. बिग बॉस के घर में सितारों को अक्सर अपशब्द इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. यह बात अलग है कि कुछ सितारों का बिग बॉस के घर में गलत भाषा का इस्तेमाल करना खास पसंद भी नहीं किया जाता है.

बिग बॉस 16 में टीना दत्ता के बर्ताव पर भड़के राजीव अदातिया
टीना दत्ता के बर्ताव पर भड़के राजीव अदातिया

बीते एपिसोड में टीना दत्ता सुम्बुल के बारे में उट पटांग बातें करती है. इसी बीच राजीव अदातिया ने टीना दत्ता को जमकर बातें सुनाई है. इस सीरियल में वो टीना को लताड़ते हुए राजीव अदातिया ने लिखा,” टीना की बातें मुझे बहुत डिसएप्वाइंट कर रही हैं. वह अब्दु और निमृत के सामने बातें कर रही हैं और दोनों में से किसी ने भी टीना दत्ता को उनके शब्दों के लिए नहीं रोका. टीना अगली बार से खुद को औरत ना कहें.. तुमने औरत का मजाक बनाया है. शर्म आनी चाहिए तुमको”!!!!

इतना ही नहीं उन्होने एमसी स्टैन और शालीन भनोट को भी आड़े हाथ लिया है. एमसी स्टैन की लताड़ लगाते हुए राजीव कहते है कि बिग बॉस के घर में वह सब को चल चल करके बात करता है. समय के साथ एमसी स्टैन का व्यवहार और भी खराब होता जा रहा है.जो पूरी तरह गलत है और वह एक औरत से ऐसी बात नहीं कर सकते.

वही राजीव अदातिया शालीन भनोट पर भी भड़के. शालीन की क्लास लगाते हुए राजीव ने लिखा शालीन भनोट ने अर्चना गौतम के साथ गलत किया है. जनानी, मर्दानगी जाएगी.. नल्ला आप मतलब है?? क्या चीज़ और घर में एमसी स्टैन बोल रहे हैं कि लड़की सिगरेट पीती है. कितने बॉयफ्रेंड चाहिए?? अर्चना गौतम को देखकर यह सारी बातें बोली जा रही है यह चल क्या रहा है??”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *