Bigg Boss 16 मे सलमान खान भड़के प्रियंका चौधरी पर बोले एटीट्यूड मत दिखाना

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान घर में झगड़ा करवाने को लेकर प्रियंका चाहर चौधरी पर नाराज होते हुए दिखाई दे रहे हैं. कलर्स टीवी पर फेमस रियलिटी शो 16 दिनों जमकर चर्चा में है. शुक्रवार के बाद साजिद और एमसी स्टैन की क्लास लगाई गई. बाद में सलमान खान ने प्रियंका चौधरी को भी जमकर लताड़ लगाई. बिग बॉस 16 का नया प्रोमो वीडियो सामने आ रहा है जिसमें सलमान खान प्रियंका पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं, “प्रियंका सेल्फ प्रोक्लेम्ड, सच्चाई की मूरत।

Bigg Boss 16 मे सलमान खान भड़के प्रियंका चौधरी पर बोले एटीट्यूड मत दिखाना
प्रियंका चौधरी पर बोले एटीट्यूड मत दिखाना

जब पहले से ही घर में आग लगी थी तो आप आग में घी क्यों डाल रही थीं।”वीडियो में देखा जा सकता है कि जब प्रियंका चौधरी खुद को डिफेंड करने की कोशिश करती हैं तो सलमान उन्हें डांटते हुए कहते हैं कि अपने वोकल कोर्ड्स को इतना स्ट्रेस मत दो।सलमान खान कहते हैं, “जिस तरीके से आप जा रही हो, आप अर्चना 2 बहुत जल्द बनोगी।” बिग बॉस के इस प्रोमो वीडियो पर अब जम कर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं वही एक यूजर ने लिखा साजिद और शिव आग में घी डालते हैं लेकिन मजाल है कि कलर्स और सलमान भाई साजिद खान को कुछ कह दें” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने सलमान से सहमति जताते हुए कहा कि आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं।

सलमान खान लेटेस्ट एपिसोड में प्रियंका और निमृत कौर को डांट लगाई जिसके बाद निमृत की आंखों में आंसू आ गए. बिग बॉस 16 के इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि यह एपिसोड कितना ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है. सलमान खान निमृत को लेकर सवाल पूछते हैं जिस पर घरवाले हाथ उठा देते हैं और निमृत बाद में इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि मैं बहुत बुरे दौर से गुजरी हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *