गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग एपिसोड में पाखी सई को जेल से छुड़ाएगी
गुम है किसी के प्यार में शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जहां विराट एक और सबकी नजरों से गिरता जा रहा है. वही पत्रलेखा और जगताप के बदले रूप से सभी हैरान हैं. इसी बीच भवानी सई को दूर करने के लिए नया षड्यंत्र रचती है. यह सीरियल इस बार भी टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर है. अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में सीरियल को बराबर की रेटिंग हासिल हुई है.

गुम है किसी के प्यार में नेक्स्ट एपिसोड में विराट सवि के पिता होने के बारे में पता चलेगा. वही वह सई को जेल भी भेजेगा. सवि विराट से नफरत करेगी और भवानी पाखी और विराट की फैमिली को आगे बढ़ाने के लिए कहेगी. वही जगताप का पॉजिटिव और कॉमिक रोल भी सामने आ रहा है.
जगताप में हुआ बदलाव
शो में आगे जगताप सुधर गया है. उसे सई के प्यार ने बदल दिया है और अब आगे व्यूअर्स भी चाहते हैं कि वह सई के साथ जिंदगी में आगे बढ़े.
भवानी का नया वारिस
उधर दूसरी और भवानी चाहती है कि विराट और पाखी दूसरा बच्चा पैदा करें. यह सुनकर विराट बहाना बनाकर वहां से चला जाता है.
सवि करेगी विराट से नफरत
आगे चलकर विराट को यह पता चलेगा कि सवि उसकी बेटी है. जिसके बाद वह सई से नाराज हो जाता है और उसको जेल भेज देता है. जिसके बाद सवि विराट से नफरत करेगी.
पाखी ने सई को छुड़ाया जेल से
जब पाखी को यह पता चलेगा कि सई जेल चली गई है और उसे विराट ने जेल भेजा है, तो वह सई का साथ देगी और उसे जेल से बाहर निकाल लेगी.
सवि को है बड़ी बीमारी
इसी बीच सवि की तबीयत खराब हो जाती है और पता चलता है कि सवि को तेज बुखार आ गया है लेकिन उसे बड़ी बीमारी निकलती है.
Source:hindustan