जानिए बिग बॉस के उन 16 कंटेस्टेंट के बारे में जो घिरे रहते हैं कंट्रोवर्सी से, बिग बॉस के घर में मचाएंगे धमाल
बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं कंटेस्टेंट में से कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो हमेशा ही विवादों में घिरे रहते हैं. इस शो के 16 कंटेस्टेंट के नाम पर मुहर लग चुकी है और अब वह सब घर के अंदर भी पहुंच चुके हैं.

तो आइए जानते हैं कौन से हैं वह 16 कंटेस्टेंट
टीवी का सबसे बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 का आगाज हो चुका है और इस बार भी इसके होस्ट सलमान खान ही हैं. इसका ग्रैंड प्रीमियर 1 अक्टूबर को रात कलर्स टीवी पर हुआ जिसमें सारे कंटेस्टेंट ने एक-एक करके एंट्री ली. देखिए इनकी लिस्ट
लिस्ट में है कई नामी चेहरे
इस शो के सरप्राइज एंट्री साजिद खान की हुई जो इस रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. वही टीवी सीरियल स्टार सुम्बुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया, बिग बॉस मराठी 2 के विनर शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक जैसे सितारे भी इस घर में दिखाई दिए. निमृत “छोटी सरदारनी” से फेमस हुई थी. उनके आते ही उनको शो की कैप्टंसी थमा दी गई. वही तुर्किस्तान की यूट्यूबर अब्दु रोजिक भी यहां पहुंचे. यह 19 साल के हैं और काफी नामी सिंगर हैं. वही उड़ारिया टीवी सीरियल स्टार प्रियंका चौधरी अपने को- स्टार अंकित गुप्ता के साथ पहुंची. इधर रैपर मैक स्टेन घर में पहुंचे.
वही एक्टर गौतम सिंह ने अर्चना गौतम के साथ एंट्री ली. एक्टर शालीन भनोट ने सौंदर्य शर्मा के साथ एंट्री ली.सुम्बुल अपने पिता के साथ दिखाई दी. फेमिना मिस इंडिया 2020 मान्या सिंह भी दिखाई दी. उतरन सीरियल की फेम टीना दत्ता और उनकी ऑनस्क्रीन बेटी श्रीजीता डे भी शो मे नजर आयी. इस शो की कंट्रोवर्शियल एंट्री गोरी नागोरी भी शो मे दिखाई दी.