अनुज की तरह एंट्री मारकर किंजल का हाथ थामेंगे जैन इमाम शो पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
अनुपमा सीरियल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है अब अनुपमा में भी एक नए एक्टर की एंट्री होने वाली है यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि जैन इमाम है, जो शो में आगे चलकर किंजल का साथ निभाएंगे लेकिन अब इस मामले पर जैन इमाम ने बताया कि उन्होंने शो से जुड़ा पूरा सच बयां किया है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में लगातार ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं जिसने शो के प्रति लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

अनुपमा सीरियल में अभी कुछ समय पहले ही किंजल और पारितोष तलाक की बाते सामने आ रही थी लेकिन इस बात पर अब अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. अब किंजल की जिंदगी में जल्द ही एक हैंडसम लड़के की एंट्री होने वाली है यह लड़का कोई और नहीं बल्कि जैन इमाम है .
अब अनुपमा सीरियल में अपनी एंट्री को लेकर खुद जैन ने बताया है कि वह अनुपमा में एंट्री नहीं करने जा रहे हैं उनको प्रोडक्शन हाउस ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है और वह इस बात से अनजान है. उनका कहना है कि उन्हें जब यह पता चला तो वह खुद हैरान हो गए’
जैन कहते हैं कि ,”मैंने हाल ही में फना शो खत्म किया है और उसमें मेरे परफॉर्मेंस काफी अच्छा भी था. अब मैं तुरंत किसी और के साथ नहीं जुड़ सकता हूं. अभी के लिए दूसरे प्लेटफार्म और मीडिया की तलाश कर रहा हूं और मुझे आगे बढ़ना है.
‘अनुपमा’ मे दिखाया गया कि पारितोष के बहुत कहने पर किंजल उसे एक मौका और दे देती है लेकिन वह उसे माफ नहीं करती है. वही अनुपमा अपनी बेटी पाखी को होटल के रूम में किसी लड़के के साथ पकड़ लेती है. पाखी की इस हरकत के लिए भी बा अनुपमा को दोषी ठहराएंगी।