सालों से फिल्मी दुनिया से गायब है मीनाक्षी शेषाद्री, अमेरिका में जाकर बन गई है बावर्ची

इंडियन आईडल 13 के मंच पर आए दिन कुछ ना कुछ बड़ा होता ही रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस बार सालों से इंडस्ट्री से दूर हो रहने वाली सुपरहिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री मंच पर दिखाई देंगी. जो काफी समय बाद पब्लिक अपीयरेंस दे रही हैं. वह शो में जज बन कर आई हैं इस दौरान मीनाक्षी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई सारे खुलासे किए. बॉलीवुड इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री 80- 90 दशक में बेहतरीन अदाकारी से लोगों को अपना दीवाना बनाया था. उन्होंने कई सारी शानदार फिल्मों में काम किया और लोग उनको आज भी याद करते हैं.

सालों से फिल्मी दुनिया से गायब है मीनाक्षी शेषाद्री, अमेरिका में जाकर बन गई है बावर्ची
अमेरिका में जाकर बन गई है बावर्ची

उनकी फिल्म के गाने लोग आज भी गुनगुनाते हैं. हालांकि मीनाक्षी शेषाद्री अचानक से अपने फिल्मी कैरियर को छोड़कर गायब हो गई थी. अब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल 13 के मंच पर बताया कि वह कहां थी और क्या कर रही थी. इसके साथ ही मीनाक्षी ने इंडियन आईडल 13 के कंटेस्टेंट की गायकी को भी सुना और उनकी जमकर तारीफ भी की. साथ ही उन्होंने शो के स्टेज पर कंटेस्टेंट के साथ डांस भी किया. मीनाक्षी शेषाद्री काफी समय से नजर नहीं आ रही थी और अब वह इंडियन आइडल में दिखाई दे रही है. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सारे राज भी खोलें. उन्होंने बताया कि वह इतने सालों तक यूएस मे थी और वहां उन्होंने शादी की इसके बाद उन्होंने 2 बच्चों को जन्म दिया इसके बाद वह शेफ भी बनी.

आगे मीनाक्षी कहती है कि वह साउथ इंडियन वेजीटेरियन खाना बहुत अच्छा बना लेती हैं. इस दौरान वह इंडियन आईडल 13 के जजों के लिए अपने हाथ से बना हुआ स्पेशल खाना भी लेकर आई ।’इंडियन आईडल 13‘ की कंटेस्टेंट देवोष्मिता रॉय ने मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म ‘जुर्म’ का गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ गाया। इस गाने के बाद इस शो के होस्ट आदित्य नारायण ने मीनाक्षी शेषाद्री से सवाल किया कि यह गाना इतना रोमांटिक है तो आपने अपने पति के साथ इस गाने को जरूर गाया होगा.

इतना ही सुनते मीनाक्षी ने कहा कि मैं हैरान हूं कि मैंने और मेरे पति ने आज तक यह गाना एक साथ नहीं सुना. मीनाक्षी शेषाद्री ने अपना फिल्मी करियर हीरो, स्वाति, दिलवाला, जुर्म, शहंशाह, घायल जैसी फिल्मों से किया. मीनाक्षी ने साल 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली और इसके बाद वह अमेरिका में जाकर सेटल हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *