नागिन 6 मे फिर से महक की होगी रीएंट्री, लेगी अपना बदला

कलर्स टीवी का फेमस शो नागिन 6 में एक बार फिर से महक चहल की एंट्री होने वाली है, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को बताया. तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल का शो नागिन 6 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार यह दिसंबर तक बंद हो जाएगा. हालांकि इस शो को जनवरी तक का एक्सटेंशन मिल चुका है. ऐसे में मेकर्स शो में महक चहल को वापस लाने वाले हैं. एक्ट्रेस महक नागिन 6 में सर्वश्रेष्ठ नागरानी का किरदार निभा चुकी हैं. शो मे नागरानी की मृत्यु हो चुकी है लेकिन आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नागरानी वापस प्रथा से अपना बदला लेने आएगी.

नागिन 6 मे फिर से महक की होगी रीएंट्री, लेगी अपना बदला
नागिन 6 मे महक की होगी रीएंट्री

नागिन 6 में महक के किरदार को मृत दिखाया गया था लेकिन अब नागरानी को जादुई शक्तियों से जिंदा कर दिया गया है. जिसके बाद वह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएगी और प्रथा से अपना बदला लेगी. केवल इतना ही नहीं इस शो मे लिप भी देखने को मिलेगा. एक इंटरव्यू के दौरान महक ने कहा कि मैं शो मे जल्दी वापसी करूंगी फिलहाल मैं दुबई में हूं”

बता दें कि नाग रानी यानी महक चहल की मौत के बाद नागिन 6‘ में जनरेशन गेप आ गया था, जिसमें प्रथा की बेटी प्रार्थना और प्रतीक सहजपाल की लव स्टोरी दिखाई गई थी। इस शो में मां-बेटी में दुश्मनी भी दिखाई गई थी ऐसे में लोग महक की वापसी को लेकर एक्साइटेड है कलर्स टीवी के शो नागिन 6‘ में तेजस्वी प्रकाश के साथ एक्टर सिंबा नागपाल मुख्य किरदार में नजर आए थे। इनके अलावा शो में सुधा चंद्रन, प्रतीक सहजपाल, अमनदीप सिद्धू और तुषार खन्ना भी नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *