इंडियन आइडल के सेट पर नेहा कक्कड़ मिस कर रही थी अपने पति को तभी आ गए रोहनप्रीत

इंडियन आईडल 13 की जज नेहा कक्कड़ सेट पर अपने पति रोहनप्रीत को बहुत याद कर रही थी. फाइनली रोहनप्रीत सिंह अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ से मिलने सेट पर पहुंचे. टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल आगे बढ़ रहा है. शो के जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी सभी कंटेस्टेंट की सिंगिंग से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। वही शो में एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी भी भाग ले रहे हैं.

इंडियन आइडल के सेट पर नेहा कक्कड़ मिस कर रही थी अपने पति को तभी आ गए रोहनप्रीत
Indian Idol 13 के सेट पर पहुंचे रोहनप्रीत

इंडियन आइडल का रविवार वाला एपिसोड काफी खास रहा जब नेहा कक्कड़ के प्रति रोहनप्रीत सिंह वहां पहुंचे थे इस समय दोनों ने एक दूसरे पर जमकर प्यार भी लुटाया. इंडियन आईडल थर्टीन के सेट पर हमेशा ही दिखाया जाता है कि नेहा हमेशा अपने पति की एक फोटो अपने पास रखती हैं. बीते एपिसोड में रोहनप्रीत भी इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे थे जहां उन्होंने प्यारेलाल और उनकी पत्नी से आशीर्वाद भी लिया. रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ ने गाने पर परफॉर्म भी किया.

इंडियन आइडल 13′ के टॉप 15 कंटेस्टेंट

इंडियन आइडल 13′ के टॉप 15 कंटेस्टेंट में ऋषि सिंह के अलावा शिवम सिंह, शगुन पाठक, चिराग कोटवाल, देवोष्मिता रॉय, सेंजुती दास, रुपम भरनारिया, विनीत सिंह, अनुष्का पात्रा, बिदिप्ता चक्रवर्ती, प्रीतम रॉय, संचारी सेनगुप्ता, सोनाक्षी कर, काव्या लिमये, नवदीप वडाली हैं। इस शो के सभी कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक हैं और सब अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस स्टेज पर देने पर लगे हुए हैं. अब इनके लिए जज के कमेंट के साथ जनता की वोटिंग भी होगी. अब देखने वाली बात होगी किस-कंटेस्टेंट को ज्यादा वोट मिलते हैं और कौन आगे जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *