निमृत ने अंकित गुप्ता को दिया बर्थडे सरप्राइज, प्रियंका और अंकित की लव स्टोरी मे डाली दरार
बिग बॉस 16 में बीते एपिसोड में निमृत कौर अपने ग्रुप के साथ मिलकर अंकित गुप्ता का जन्मदिन मनाती हैं. निमृत की इस हरकत से प्रियंका चौधरी गुस्सा हो जाती है. कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है.कंटेस्टेंट एक दूसरे को नीचे गिराने के लिए कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं. बिग बॉस के बीते एपिसोड में निमृत कौर आहलूवालिया प्रियंका चहार चौधरी को जमकर गालियां देती नजर आई थीं। यह तो सभी को पता है कि दोनों एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है. ऐसे में निमृत प्रियंका चौधरी पर अपना निशाना साधती हैं.

अब निमृत कौर प्रियंका चौधरी की लव लाइफ में भी दरार डालना शुरू कर रही है. बिग बॉस 16 के एपिसोड में निमृत और उनका गैंग अंकित गुप्ता का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं. निमृत कौर ने टीना दत्ता, शालीन भनोट, शिव ठाकरे औरअब्दु के साथ मिलकर अंकित गुप्ता को जन्मदिन विश किया. इस दौरान अंकित गुप्ता ने निमृत को उनके गैंग के साथ चॉकलेट खिलाया इस सब को देखकर प्रियंका चौधरी किचन मे बर्तन साफ कर रही होती है. प्रियंका को निमृत का यह अंदाज जरा भी पसंद नहीं आता है.
निमृत के सरप्राइज को देखकर प्रियंका चौधरी का पारा चढ़ जाता है. प्रियंका चौधरी को लगा कि निमृत यह सब जानबूझकर कर रही हैं जिससे वह अंकित के सामने उसे नीचा दिखा सके. निम्रत कौर सच में अंकित गुप्ता को जन्मदिन की बधाई नहीं देना चाहती थीं। इसके बाद प्रियंका चौधरी गौतम और अंकित गुप्ता से निमृत की शिकायत करते हुए भी नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं प्रियंका चौधरी ने अंकित को भी खरी-खोटी भी सुनाई. इस दौरान प्रियंका चौधरी जमकर रोती दिखीं।