अब टीआरपी लिस्ट का बढ़ेगा पारा आ रहा है नया शो “तेरी मेरी डोरियां”
स्टार प्लस पर जल्दी एक नया सीरियल टेलीकास्ट होने वाला है जिसका नाम है “तेरी मेरी डोरियां” इस शो को कोई और नहीं बल्कि “गुम है किसी के प्यार मे” के निर्माता ही लेकर आ रहे हैं. शो को लेकर सामने कई तरह की बातें आ रही हैं. ये शो ‘गुम है किसी के प्यार में‘ को भी रिप्लेस कर सकता है. स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘गुम है किसी के प्यार में‘ टीआरपी लिस्ट के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी छा गया है. बीते सप्ताह यह शो टीआरपी लिस्ट में नंबर वन था और इसकी रैंकिंग भी काफी अच्छी थी.

इस सीरियल में आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से यह सीरियल लोगों का मनपसंद बना हुआ है लेकिन कई बार इसके फैन कहानी के कारण इसे बंद करने की मांग भी करते रहते हैं लेकिन इसके बाद अब स्टार प्लस पर एक नया सीरियल एंट्री लेने वाला है. शो का नाम है “तेरी मेरी डोरियां” जिसे लेकर लोग काफी एक्साइटेड भी दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ कंफ्यूज नजर आए।खास बात तो यह है कि स्टर प्लस के अपकमिंग शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ को भी विराट, सई और पाखी ने अपने अंदाज में बयां किया है। एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने जा रहे ‘तेरी मेरी डोरियां’ छह लोगों की कहानी पर आधारित होगी, जो आगे चलकर तीन जोड़ियां बनेंगी।
हालांकि किसकी जोड़ी किसके साथ बनेगी, इस बात का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। शो में हिमांशी परासर, विजयेंद्र कुमेरिया, रूपम शर्मा, तुषार ढेंबला और जतिन अरोड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। तेरी मेरी डोरिया के प्रोमो वीडियो देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि यह गुम है किसी के प्यार में को रिप्लेस करेगा. लोगों ने इस सीरियल को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट दिखाई है. लोगों को इस सीरियल का बेसब्री से इंतजार है.