Bigg Boss 16 : चिल्ड्रन्स डे के मौके पर बच्चों ने मारी एंट्री, प्रियंका-शालीन के जमकर लिए मजे
बिग बॉस 16 का नया प्रोमो वीडियो सामने आ रहा है जिसमें प्रियंका और शालीन का छोटे बच्चे जमकर मजाक बना रहे हैं. कलर्स टीवी का फेमस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 में इन दिनों अच्छा खासा धमाल हो रहा है और इस शो को काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है. शुक्रवार के वार में अर्चना गौतम को दोबारा बिग बॉस के घर में एंट्री मिली. वहीं सलमान खान ने शिव को भी खूब डांटा. अब शो में नया प्रोमो वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें छोटे छोटे बच्चे शालीन और प्रियंका और अंकित का मजाक उड़ा रहे हैं. वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है और बताया जा रहा है कि चिल्ड्रंस डे के मौके पर इन बच्चों को घर में बुलाया गया है.

इस दौरान कंटेस्टेंट भी खूब मजे कर रहे हैं. चिल्ड्रन डे स्पेशल एपिसोड में तीन बच्चे बिग बॉस के घर में नजर आएंगे. एक प्रियंका बनी हुई है तो वही एक शालीन और दूसरा बच्चा अंकित बना हुआ है जिसके मुंह पर पट्टी लगी हुई है । इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बच्चे शालीन और प्रियंका का जोक बना रहे हैं. वीडियो में शालीन बना बच्चा कहता है कि,” क्या चिकन चिकन करते रहते हो यार ठीक है खाता हूं चिकन, इतना मजाक उड़ाते हो ठीक है आज से नहीं खाउंगा।” बच्चे की यह बात सुनकर शालीन कहते हैं कि ऐसा मत कर यार.
वहीं वीडियो में बच्चे प्रियंका के भी मजे लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रियंका बनी बच्ची कहती है, “आ गई मैं दूसरों के फटे में टांग अड़ाने। मैं चाहती हूं कि कैमरा सिर्फ मुझे कैप्चर करे। एक बार इसके चक्कर में मेरा एक्सीडेंट भी हो चुका है, फुटेज के चक्कर में।” बच्चों की मस्ती और मजाक को देखकर बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। बिग बॉस 16 के इस नए प्रोमो वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।