मिडिल क्लास कहने पर भड़कीं ‘अनुपमा की बेटी ‘ पाखी ने यूजर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
अनुपमा सीरियल में अक्सर ही पाखी अपने परिवार को मिडिल क्लास होने के लिए बातें सुनाती रहती हैं लेकिन असल जिंदगी में पाखी यानी मुस्कान बामने को किसी ने ट्रोल कर उन्हें मिडिल क्लास बताया है तो अब एक्ट्रेस ने अपनी नाराजगी जताई है और यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने जमकर उस यूजर की क्लास भी लगाई है. टीवी के धमाकेदार सीरियल अनुपमा में आए ना आए दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट आता ही रहता है. ऐसे में अनुपमा सीरियल सभी का दिल जीत लेता है. अनुपमा की पाखी चर्चा में बनी हुई है जो हर कदम पर अपनी मां की बेज्जती करने से बाज नहीं आती है..

साथ ही वह अपनी नानी और मामा को मिडल क्लास बता रही हैं कि इस बात के लिए अनुपमा ने अपनी बेटी को जोरदार तमाचा भी मारा था. असल जिंदगी में पाखी यानि मुस्कान की मम्मी को किसी ने middle-class कह दिया है तो अब इस पर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है उन्होंने केवल की जमकर क्लास लगाई , बल्कि लोगों को भी समझाया कि वह पाखी नहीं हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, “जो फोटो आज मैंने अपनी मम्मी और दादी के साथ शेयर की थी, उसपर कमेंट आया कि असल जिंदगी में तो आपकी मम्मी भी मिडल क्लास ही हैं। जो कि अब डिलीट कर दिया गया है।
मैं असल जिंदगी में पाखी नहीं हूं। मेरा नाम मुस्कान है। मैं पाखी से जुड़े पोस्ट करूं तो आप लोग शो से जुड़े कमेंट कर सकते हैं। लेकिन ये मेरे परिवार की फोटो है और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। तो कृप्या ऐसे कमेंट मत कीजिएगा।”