पाखी हो गई नाराज, विराट ने किया अपने सगे बच्चों के साथ भेदभाव
“सीरियल गुम है किसी के प्यार में” के लेटेस्ट एपिसोड में विराट अपने सगे बच्चों के साथ भेदभाव करने वाला है. विराट की ये हरकत पाखी का दिमाग खराब करने वाली है। सीरियल गुम है किसी के प्यार में सई विराट की जिंदगी में आ चुकी है. सई के साथ साथ सवि भी च्वहाण परिवार के पास पहुंच गई है। सीरियल गुम है किसी के प्यार में’ में अब तक आपने देखा कि विराट सवि का शान से स्वागत करता है। भवानी विराट को कुछ भी ऐसा करने से रोकती है. विराट सबको विश्वास दिलाता है कि सवि उसकी ही बच्ची है. विराट की जिद के आगे भवानी कुछ नहीं कर पाती है. वही सवि च्वहाण हाउस में आ जाती है.

इस सीरियल की कहानी में और ड्रामा होने वाला है. नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अश्विनी, विराट और सई अपने हाथ से सवि को खाना खिलाएंगे। इस दौरान विराटऔर सई को अपने पुराने दिन याद आते हैं इस दौरान सई और विराट दोनों ही इमोशनल हो जाएंगे। दोनों बच्चे विराट के सामने मिर्ची वाला खाना खा लेंगे। मिर्च वाला खाना खाने के बाद दोनों की हालत खराब हो जाती है. इस दौरान विनायक को बुलाकर विराट सवि पर ध्यान देता है और सवि को पानी देता है.
वही पाखी विराट से पानी मांगती है लेकिन वह पाखी को नजरअंदाज कर देता है. विराट की ये हरकत पाखी को बहुत बुरी लगने वाली है ।सई अश्विनी का तोहफा लेने से इनकार कर देगी। दूसरी तरफ विराट दोनों बच्चों का एडमिशन एक ही स्कूल में करवाने की बात करेगा। पाखी सई को शहर छोड़ने के लिए कहेगी। पाखी कहेगी कि वो सवि की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी। ये बात विराट सुन लेगा। इस हरकत की वजह से पाखी विराट से दूर होने वाली है