अधिक के साथ होटल में हदें पार करेगी पाखी, अनुपमा और वनराज की कटाएगी नाक
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो अनुपमा मे अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. परितोष वैलनेस सेंटर में जाने को तैयार हो गया है लेकिन अब उसके बाद पाखी ने अनुपमा की आंखों में धूल झोंक दी है. टीवी के नंबर वन शो अनुपमा की टीआरपी बढ़ती ही जा रही है. यह टीवी का नंबर वन शो बन गया है और यह लगातार लोगों का दिल जीत रहा है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे के अनुपमा सीरियल में पारितोष और किंजल की शादी शुदा जिंदगी अब खतरे में है. सीरियल के इस भाग ने अनुपमा की टीआरपी को आसमान पर पहुंचा दिया है.

लेकिन मेकर्स ने अनुपमा की टीआरपी को धुआंदार बनाने के लिए इसमें और भी ढेर सारे ट्विस्ट लाने का मन बना लिया है। पहले दिखाया गया कि किंजल परितोष को माफी मांगने पर उसको एक और मौका देती है लेकिन उसे माफ नहीं करती है. वही परितोष के बाद अब पाखी अनुपमा के लिए दिक्कत बन जाती है. अनुपमा पाखी को अधिक के साथ होटल में पकड़ लेती है जहां अनुपमा उसको देखकर शॉक्ड हो जाती है. वही बा इस बात के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराती है.
अनुपमा घर पहुंचती है जहां उसे अनुज मिलता है और उसकी परेशानी को दूर करने के लिए वह उसको तरीका बताता है. अनुपमा जोर-जोर से रोती है और वह अपना दर्द बयां करती है. वही वह पारितोष को सुधारने के लिए कहती है. परितोष अनुपमा से कहता है कि मैं अपनी बेटी के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हूं.