अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा से जबान लड़ाएगी पाखी,मां बेटी के बीच फूट डालेगी बरखा
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में काफी घमासान होने वाला है. इस सीरियल में नए-नए मोड आ रहे हैं. अनुपमा अधिक और पाखी की शादी के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी करती है. वहीं दूसरी तरफ शाह परिवार के लोग मिलकर भाई दूज का त्यौहार मनाते हैं. अनुपमा की कहानी अब दिलचस्प मोड़ लेने वाली है. अनुपमा की बेटी अब कपाड़िया परिवार की बहू बनेगी हालांकि अब तक बरखा ने पाखी को अपने परिवार का हिस्सा नहीं माना है. वहीं दूसरी ओर वनराज भी अभी तक गुस्सा है.

आज तक आपने देखा कि वनराज अनुपमा के कहने पर पाखी की शादी में आने के लिए तैयार हो जाता है लेकिन वह किसी भी रस्म को निभाने के लिए तैयार नहीं होता और कहता है कि वह सिर्फ एक मेहमान की तरह एंट्री लेगा. दूसरी औरअनुपमा शादी में किसी भी तरह के कोई खर्चा करने के लिए मना कर देती है. अनुपमा का यह फैसला घर में फिर से हंगामा मचाने वाला है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह परिवार के लोग भाई दूज मना रहे हैं. इस दौरान समर और तोषू पाखी को याद करते हैं. वही वनराज भी पाखी को बहुत मिस करता है. दूसरी तरफ पाखी भी अपने पुराने दिनों को याद करके काफी इमोशनल हो जाती है.
ऐसे में अधिक पाखी को सपोर्ट करता है. बरखा की बातें सुनकर अधिक का दिल टूट जाता है. वहीअनुपमा बताती है कि पाखी की शादी की सारी रस्में वह शाह हाउस में ही करेगी. वही पाखी अनुपमा से खूब जवान लड़ाती है. ऐसे में समर भी पाखी को गलत बताता है. समर कहता है कि अधिक कपाड़िया परिवार का दूर का रिश्तेदार है. ऐसे में अनुज भी अधिक की जिम्मेदारी नहीं उठाता है. वहीं बरखा भी पाखी और अदिक की क्लास लगाएगी।