सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर स्टेज पर ही इमोशनल हुईं पंजाब की कटरीना कैफ
शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पंजाब की कैटरीना कैफ यानी कि शहनाज गिल को अवार्ड मिल रहा है और यह अवार्ड वह सिद्धार्थ शुक्ला को डेडीकेट करते हुए नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 1 साल पहले हो गया था लेकिन शहनाज गिल आज भी उनको याद करती हैं और इमोशनल हो जाती है. एक बार फिर से ऐसा ही हुआ शहनाज गिल हाल ही में फिल्म फेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 में पहुंची थी। इस दौरान शहनाज गिलको अवॉर्ड दिया गया। हालांकि अवॉर्ड मिलते ही शहनाज गिल इमोशनल हो गईं .शहनाज गिल के अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में शहनाज गिल कह रही हैं कि मैं अपनी फैमिली, अपनी फ्रेंड और अपनी टीम को यह अवार्ड बिल्कुल भी डेडीकेट नहीं करूंगी क्योंकि मेरी मेहनत है और तू मेरा है तू मेरा ही रहेगा एक चीज और… मैं एक बंदे को थैंक्यू बोलना चाहती हूं। थैंक्यू मेरी जिंदगी में आने के लिए और आपने मुझे पर इतना इंवेस्ट किया कि मैं आज यहां पहुंची हूं। सिद्धार्थ शुक्ला यह आपके लिए है।शहनाज गिल के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत इमोशनल था।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरे आंसू नहीं रुक रहे हैं। सिड भाई यहीं पर हैं। जिस तरह से वह अपनी रोशनी शहनाज पर बिखेर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि हम सभी से ज्यादा आज शहनाज गिल पर गर्व महसूस करते।
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी बिग बॉस 13 में आने के बाद बनी थी. इस शो में दोनों की नजदीकियां बढ़ी और शो से बाहर निकलने के बाद भी यह दोनों अक्सर साथ दिखाई देते थे. हालांकि साल 2021 में सिद्धार्थ का निधन हो गया, जिससे शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई थीं।