बिग बॉस 16 के घर में रिद्धिमा पंडित की एंट्री,शो में आने से पहले मारा यू टर्न
बिग बॉस में थोड़े दिन पहले खबर आई थी कि रिद्धिमा पंडित की एंट्री होने वाली है. इसी बीच रिद्धिमा पंडित ने अपनी एंट्री को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. बिग बॉस 16 का गेम तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें सभी कंटेस्टेंट अपनी जी जान लगा रहे हैं और सितारे इस गेम को गंभीरता से भी ले रहे हैं और यही वजह है कि अब इसमें सभी रिश्ते भी बिगड़ने लगे हैं. कुछ समय पहले खबर आई थी कि टीवी अदाकारा रिद्धिमा पंडित बिग बॉस के घर में आने वाली हैं. इससे पहले भी रिद्धिमा पंडित बिग बॉस में आ चुकी है. यह खबर सामने आते सोशल मीडिया पर अब हंगामा हो गया है.

रिद्धिमा पंडित ने बताया है कि बिग बॉस 16को लेकर उनके क्या प्लान हैं। ट्वीट करते हुए रिद्धिमा पंडित ने लिखा, मैं बिग बॉस 16 का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं। से जल्द ही मैं फैंस को एक नया सरप्राइज दूंगी। आप बस अंदाजा लगाते रहो। रिद्धिमा पंडित ने ट्वीट करके ये बात साफ कर दी है कि वो बिग बॉस 16 में नहीं जाने वालीं रिधिमा पंडित के इस बयान ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है.बिग बॉस 16 में इस समय सिगरेट की वजह से भी सर घमासान मचा हुआ है. कैप्टन बनने से पहले साजिद खान ने खुल्लम खुल्ला सिगरेट पी थी जिसके बाद बिग बॉस के घर में स्मोकिंग रूम को बंद कर दिया गया था और सितारों में खलबली मच गई थी.
स्मोकिंग रूम बंद होते ही सितारे बिग बॉस में माफी मांगते हुए भी नजर आए थे. वहीं दूसरी ओर साजिद खान ने अर्चना गौतम पर भी निशाना साधा था।बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में साजिद खान और अर्चना गौतम की जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। घर के काम को लेकर साजिद खान, अर्चना गौतम को खूब खरीखोटी सुनाएंगे।