लोहे की 500 कीलों पर रुबीना दिलैक ने किया ‘घूमर’ , देखकर जज हुए हैरान
बिग बॉस को जीतने के बाद अब रुबीना दिलैक झलक दिखला जा10 में जबरदस्त तरीके से छाई हुई है और वह इस शो में घूमर गाने में रखते हुए दिखाई दे रही हैं. चैनल ने इसका एक प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है. बिग बॉस 13 की विजेता रही रुबीना दिलैक एक मजबूत कंटेस्टेंट है और वह एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं. उनका परफॉर्मेंस हमेशा सबको हैरान कर देता है. रुबीना दिलैक को रिहर्सल के दौरान भी काफी चोटें आई लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और उनका जलवा स्टेज पर हमेशा ही बरकरार रहता है.

ऐसे में वह अपकमिंग एपिसोड में घूमर गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं लेकिन इसके स्टेप्स आसान भी नहीं है. इस प्रोमो वीडियो में रुबीना ने हैवी लहंगा पहना है और सिर पर मटका रखा हुआ है. जिस पर आग जल रही है. रुबीना ने इससे पहले अपनी दो तस्वीरें शेयर की थी लोहे की 500 किलो के बेड पर डांस करने से लेकर सिर पर मटके को बैलेंस करने तक इस हफ्ते स्टेज पर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है.
माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर भी रुबीना दिलैक को चीयर करते हैं. इस वीडियो को कलर्स टीवी के अधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है. इस बार रुबीना अपने परफॉर्मेंसेस से सभी को काफी प्रभावित कर रही है. आप भी उनकी झलक देख सकते हैं शनिवार और रविवार रात 8:00 बजे कलर्स टीवी पर.