गुम है किसी के प्यार में सीरियल में सालों बाद च्वहाण हाउस लौटेगी सई, पाखी का होगा पत्ता साफ
सीरियल गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सवि की वजह से पाखी की जिंदगी खराब हो रही है. वहीं दूसरी तरफ सई अपने अतीत में फिर से लौटने वाली है. सीरियल गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में सवि का सपना पूरा होने वाला है. सवि पूरी शान शौकत के साथ अपनी दादी के घर में रहने लगती है. इस सीरियल के प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कहानी जल्द ही नया मोड़ लेने वाली है. सीरियल की कहानी में जल्दी सवि और सई च्वहाण हाउस में गृह प्रवेश करेंगी. सई और सवि के आते ही पाखी अपने आपको घर का नौकर समझने लगती है.

पूरे परिवार के सामने भवानी पाखी को घर में झाड़ू लगाने के लिए कहती है और पोछा भी लगवाती है. वहीं विराट भी सवि के आगे पाखी और विनायक को भुला देगा जिसके बाद पाखी सवि और सई से दूरी बनाना शुरू कर देगी।सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है। इस बार सई और पाखी सौतनों की तरह बर्ताव करने वाली हैं। इस झगड़े में विराट सई और पाखी के बीच बुरी तरीके से फंस जाता है. इस बात का सबूत सीरियल गुम है किसी के प्यार में के प्रोमो वीडियो से देखने को मिल रहा है. इस प्रोमो में विराट सवि और विनायक का एक ही स्कूल में नाम लिखवाने की कोशिश करता है. सई और पाखी दोनों ही बच्चों को एक स्कूल में पढ़ाने से इंकार कर देती हैं. इतना ही नहीं पाखी और सई विराट की एक भी बात नहीं सुनती है. पाखी और सई की इस नफरत का असर उनके बच्चों पर भी पड़ने वाला है