“गुम है किसी के प्यार में” सई विराट से बदला लेने की खाएगी कसम,वही विराट का पकड़ेगी कॉलर

सीरियल गुम है किसी के प्यार में अब सई विराट को सबक सिखाएगी. वहीं दूसरी ओर सवि की तबीयत और ज्यादा खराब हो जाएगी. सीरियल गुम है किसी के प्यार में में विराट ने अब अपना असली चेहरा सबको दिखा दिया है. वही सई ने तंग आकर अब विराट को सबक सिखाने की कसम खाई है. इस बार तो विराट ने सवि को सई से अलग कर दिया है. सीरियल में अब तक आपने देखा कि जगताप विराट को बताता है कि सवि उसकी बेटी है. विराट बिना देर किए सवि को लेने पहुंच जाता है. वही विराट सई को जेल पहुंचा देता है. सई विराट के आगे गिड़गिडाती है लेकिन इतने पर भी विराट नहीं मानता है. विराट की यह बेरुखी अब उस पर भारी पड़ने वाली है.

सई विराट से बदला लेने की खाएगी कसम,वही विराट का पकड़ेगी कॉलर
सई विराट से बदला लेने की खाएगी कसम

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट सवि को लेकर च्वहाण हाउस पहुंच जाएगा। विराट की गोद में सवि को देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ पाखी को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है. सुबह होते ही चव्हाण हाउस में तमाशा होने लगता है. वही सई खूब तमाशा भी करती है. यह बात जानकर परिवार के सभी लोग हैरान हो जाते हैं कि सवि विराट की बेटी है. विराट की ऐसी हरकतों को देखकर सई का पारा बढ़ जाएगा. वहीं विराट अपनी बेटी सवि को किडनैप करने के आरोप में सई को गिरफ्तार कर लेता है.

जेल जाते ही सई काफी गुस्से में आ जाती है और विराट से बदला लेने की कसम खाती है. वही रात में सवि को तेज बुखार आ जाता है. विराट रात भर जागकर उसकी देखभाल करता है. वही विनायक और पाखी भी सवि के पास रहते हैं. इस दौरान विराट सवि को समझाता है. हालांकि सवि सई के बिना विराट के घर में रहने से इनकार कर देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *