गुम है किसी के प्यार मे के..सई के जगताप पहुंचे दृश्यम 2 देखने, वो भी है इस फिल्म का हिस्सा
ग
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार मे.. के जगताप यानी सिद्धार्थ बोडके ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. सीरियल गुम है किसी के प्यार में शो में सई के लवर के रोल में नजर आने वाले सिद्धार्थ का वीडियो फैंस को लगातार पसंद आ रहा है. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की फिल्म दृश्यम2 में सिद्धार्थ ने भी अहम भूमिका निभाई है यह फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है और लोगों के बीच इसका अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. इस बीच टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के जगताप भी इस फिल्म को देखने पहुंचे और अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया.

सिद्धार्थ इस फिल्म को देखने सिनेमा हॉल पहुंचे. उन्होंने यह जानकारी अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर दी इस वीडियो में सिद्धार्थ फिल्म दृश्यम2 2 का मजा अपने दोस्तों संग लेते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए टीवी स्टार ने अपने वीडियो में लिखा है, ‘दृश्यम 1 को देखने से लेकर कोरोना काल में दृश्यम2 का हिस्सा बनकर और इस फिल्म को मेगा प्रीमियर में देखते हुए खुद को ऑन स्क्रीन देखना… जिंदगी सरप्राइज और विनम्रता से भरी हुई है।’ इस फिल्म में सिद्धार्थ का किरदार एक गुंडे का है जिसकी झलक फिल्म के प्रोमो में देखी थी. इस वीडियो को देखने के बाद गुम है किसी के प्यार में के फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब फिल्म दृश्यम2 सिल्वर स्क्रीन पर आ चुकी है. थिएटर में अपने फेवरेट सितारे को देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होता.ऐसे में लोग इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं.