सलमान खान ने दिया बड़ा हिंटअब्दु या शिव नहीं , ये कंटेस्टेंट बन सकता है विनर
सलमान खान का शो बिग बॉस आए दिन नया नया धमाल कर रहा है. बीते दिन वीकेंड के बारे में सलमान खान ने अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी से गेम को लेकर बातें की. इतना ही नहीं उन्होंने गेम के बीच में यह हिंट भी दिया कि इस बार बिग बॉस का विजेता कौन होने वाला है. यह विजेता अब्दु रोजिक या शिव ठाकरे नहीं होंगे। सलमान खान के धमाकेदार शो बिग बॉसमें आए दिन कुछ ना कुछ नया होता ही रहता है. सलमान खान का यह शो धीरे-धीरे टीआरपी की लिस्ट में भी जगह बना रहा है. अर्चना गौतम के शो से जाने के बाद दर्शकों में काफी नाराजगी देखने को मिली लेकिन बीते दिन बिग बॉस के वीकेंड का वार काफी चर्चा में आ गया.

बीते दिन का एपिसोड देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सलमान खान ने बातों-बातों में शो का विनर बता दिया है लेकिन हैरान होने वाली बात यह है कि यह विनर अब्दु या शिव ठाकरे नहीं हैं।दरअसल, सलमान खान ने बीते दिन बिग बॉस 16 में शुक्रवार के बारे में अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी को एक्टिविटी एरिया में बुलाया था और उन्हें गेम के बारे में काफी कुछ समझाया. इतना ही नहीं सलमान ने अंकित गुप्ता के अंदाज़ की काफी तारीफ भी की थी उन्होंने अंकित गुप्ता की तारीफ में क्या आप बहुत ज्यादा समझदार हैं और आपका विश्लेषण भी बहुत कमाल का है. आपकी सोच भी सही तरीके की है और एक अच्छे ऑब्जरवेंट हो।” अब सलमान खान की बातों से यह माना जा रहा है कि इस शो का विनर कोई और नहीं बल्कि अंकित गुप्ता बन सकते हैं. सलमान खान की इन बातों से अब्दु और ठाकरे के फैंस ज्यादा खुश नजर नहीं आए.
वही पिछले दिन के एपिसोड में सलमान खानने कहीं ना कहीं प्रियंका चौधरी के घर से जाने का भी हिंट दिया. इससे जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान प्रियंका चौधरी को एविक्ट करते दिखाई दिए। उनके घर से जाने की खबर सुनकर अंकित गुप्ता भावुक हो गए और खुद को जिम्मेदार ठहराने लगे।