इंडियन आईडल कंटेंस्टेंट की खूबसूरती देखकर सुभाष घई ने दे दिया हीरोइन बनने का ऑफर, सबके सामने कहीं यह बात
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल एक बार फिर से शुरू हो गया है और आते ही यह चर्चा में बना हुआ है. इस शो में एक कंटेस्टेंट की एंट्री ने सबको हैरान कर दिया क्योंकि फिल्म मेकर सुभाष घई ने उसे एक्ट्रेस बनने का ऑफर दे डाला. इंडियन आईडल नए स्टाइल में शुरू होने वाला है. इसके जज पहले जैसे नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी रहेंगे. इनकी जोड़ी मिलकर बेहतरीन कंटेस्टेंट को जज करेंगे.

इसी का एक प्रोमो वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक कंटेस्टेंट गाना गाते हुए दिखाई दे रही है जिनकी खूबसूरती पर सुभाष घई फिदा हो जाते हैं और उन्हें हीरोइन बनने का ऑफर दे देते हैं. यह सुनकर कंटेस्टेंट को खुद यकीन नहीं होता है और सभी लोग हैरान हो जाते हैं. पॉपुलर सिंगिंग शो सभी का खूब मनोरंजन कर रहा है. ऐसे में टॉप 15 टन में से कुछ ने “द ड्रीम डेब्यू” के तहत परफॉर्म किया. इसके साथ ही वहां और भी बड़ी हस्तियां मौजूद थी. इंडियन आईडल मे इस्माइल दरबार ,जावेद अली, अरमान मलिक, जतिन पंडित, सुभाष घई, अरुणा ईरानी,मंदाकिनी सहित कई बड़ी हस्तियां कंटेस्टेंट का मनोबल बढ़ा रहे थे.
इसी दौरान सुभाष घई ने कोलकाता से आई विदिप्ता चक्रवर्ती से कहा कि आप हीरोइन बनना चाहती हैं. इस पर विदिप्ता चक्रवर्ती खुद हैरान हो जाती हैं. इंडियन आइडल 13 के द ड्रीम डेब्यू में शिवम सिंह, ऋषि सिंह, विनीत सिंह, विदिता चक्रवर्ती, चिराग कोटवाल,प्रीतम राय और संचारी सेनगुप्ता ने अपना टैलेंट दिखाया और सभी से खूब तारीफें भी बटोरी लेकिन विदिप्ता की खूबसूरती ने सुभाष घई का दिल जीत लिया और वह काफी इंप्रेस हो गए और उसे बतौर हीरोइन का ऑफर दे डाला.
सुभाष गई कहते हैं कि विदिप्ता चक्रवर्ती को देखकर उन्हें अंदर से आवाज आई कि इसे फिल्म में हीरोइन लिया जाए और वह अपनी फिल्म का पुराना किस्सा याद करते हुए कहते हैं कि उन्होंने जैकी श्रॉफ और महिमा चौधरी को भी फिल्म ऑफर की थी और वह भी चौक गए थे और आज वह सबके सामने है.