सीरियल हरफूल मोहनी हो रहा है बुरी तरीके से ट्रोल, तरबूज से हो गई बच्ची पैदा
कलर्स टीवी पर आने वाला सीरियल हरफूल मोहिनी सोशल मीडिया पर बुरी तरीके से ट्रोल हो रहा है. शो में आया सुपरनैचुरल ट्विस्ट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है अब लोगों ने इस सीन की बुरी तरीके से धज्जियां उड़ा दी है. टीवी की दुनिया में हर हफ्ते टीआरपी के लिए दौड़ होती रहती है. ऐसे में मेकर्स टीआरपी में अपना नाम बनाने के लिए सीरियलों को नए-नए मोड़ देते रहते हैं और कई बार तो मेकर इसमें ट्विस्ट देने के चक्कर में सारी हदें पार कर देते हैं. कई बार टीवी शोज में ऐसे सीन दिखाए जाते हैं जिसका असली जिंदगी से कोई लेना देना नहीं होता है. कुछ ऐसा ही हुआ इस बार सीरियल हरफूल मोहिनी में.

कुछ समय पहले ही सीरियल हर पल मोहिनी के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया था. इस सीरियल में मोहिनी मां के मंदिर में प्रार्थना कर रही होती है कि वह मां बनना चाहती है, इतनी देर में चमत्कार हो जाता है और तरबूज से बच्ची बाहर निकल आती है. मोहिनी इस बच्चे को मां का प्रसाद समझकर अपने घर ले जाती है. शो में आए इस ट्विस्ट को लोग पचा नहीं पा रहे हैं और उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है. अब लोग इस प्रोमो को देखकर हंस रहे हैं और हरफूल मोहिनी के मेकर को टारगेट कर रहे हैं. लोग सीरियल में मेकर्स की इस बेवकूफी भरे ट्विस्ट को ट्रोल कर रहे हैं.
मेकर्स पूछ रहे हैं क्या असल जिंदगी में कभी ऐसा हो सकता है इस प्रोमो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘सारे राइटर्स हुक्का, गांजा और शराब पीकर लिखना शुरू करते हैं। ये सब क्या बकवास दिखा रहे हो तुम लोग टीवी पर…।’एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो हद ही हो गई। तुम ये सब क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हो। लोगों को पागल समझा है क्या?’ इतना ही नहीं कुछ लोग तो मेकर्स को शो बंद करने की सलाह दे रहे हैं। वह बात अलग है कि सच में सीरियल हरफूल मोहिनी बंद होने जा रहा है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि सीरियल हरफूल मोहिनी पर ताला लगने वाला है। गिरती टीआरपी की वजह से सीरियल हरफूल मोहिनी के मेकर्स ने इस शो को बंद करना का फैसला किया है।