‘तारक मेहता’ बनने की कितनी फीस लेते थे शैलेश लोढ़ा,कैसी है लाइफस्टाइल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता यानी कि शैलेश लोढ़ा ने थोड़े समय पहले ही इस शो को अलविदा कह दिया है लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी मिस करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शैलेश लोढ़ा इस शो में काम करने के लिए कितना चार्ज करते थे. आज शैलेश लोढ़ा हर घर में पहचाने जाते हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी और अपनी कविताओं से सभी का दिल जीत रखा है. उनके फैंस उनको खूब पसंद भी करते हैं. उनके फैंस को उनके शो छोड़ने का काफी दुख भी हुआ था.

ऐसे में शैलेश की जगह किसी और को देखना उनके फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया. शैलेश लोढ़ा के सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. लोग आज भी उन्हें उनके असली नाम की जगह तारक मेहता के नाम से ही जानते हैं. रिपोर्ट के अनुसार शैलेश लोढ़ा तारक मेहता शो में अपने किरदार को निभाने के लिए ₹100000 फीस लेते थे.
शैलेश लोढ़ा महीने भर में लाखों की कमाई करते हैं
शैलेश लोढ़ा तारक मेहता के साथ-साथ कई कवि सम्मेलन भी करते हैं. शैलेश लोढ़ा की नेटवर्थ की बात की जाए तो 7 करोड रुपए सालाना है. एक्टर के पास मुंबई में एक खुद का घर है. शो में साधारण जीवनशैली अपनाने वाले शैलेष लोढ़ा रियल लाइफ में काफी शौकीन हैं. उनके पास ऑडी, मर्सिडीज की बेंज ई 350 डी जैसी शानदार गाड़ियां हैं.